
मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को भी सिटी हेरिटेज लुक -गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक के सौंदर्यीकरण के बाद अब मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को भी स्मार्ट सिटी में हेरिटेज लुक में सौंदर्यीकरण होगा। व्यापारी के साथ चर्चा व सहमति से बीच में वाहन हेतु सीसी रोड, किनारे कोटा स्टोन पाथवे व दुकानों के किनारे खुली नाली होगी। सड़क पर्यटको, श्रद्धालुओं, व्यापारियों के लिए ईज आफ मूवमेंट होगी।
गिरफ्त में आईपीएल सट्टेबाज़ -वाराणसी में 6 लाख से अधिक रुपये के साथ 12 से ज्यादा आईपीएल सट्टेबाज़ गिरफ्तार हुए । वाराणसी पुलिस की सट्टेबाज़ी के अवैध कारोबार पर अंकुश का सारा प्रयास फेल साबित हो रहा है ।
इन्हें भी पढ़िए =
@बnaras में 9 अक्टूबर की रात 8 baje तक की बड़ी खबरें
सट्टेबाजी – किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के मैच में पुलिस का छापा , कई हिरासत में
डीएम आवास जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
दोपहर 12 बजे तक की शहर की आपराधिक बड़ी घटनाएं
दिमाग तो एक ही होता है 32 दिमाग किसके पास
शांतिभंग का किया दुबारा प्रयास तो जब्त होगी पहली बेलबांड की धनराशि – जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि यदि कोई व्यक्ति या समूह अनलॉक का नाजायज़ फायदा उठाता है और पूर्व में शांतिभंग में जेल जा चुका है उसका बेल बांड ज़ब्त करते हुए बांड में उल्लखित भूभाग को कुर्क किया जाए।
योगी के इस्तीफे की मांग को लेकर ऐपवा का शास्त्री घाट पर धरना -हाथरस समेत पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ बर्बर यौन हिंसा व हत्या की घटनाओं के खिलाफ ऐपवा का आक्रोश मार्च निकला धरना दिया।
कोरोना अपडेट – गुरुवार शाम 7 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 3912 कोरोना जांच रिपोर्ट में 75 नए मामले सामने आये हैं। जनपद में इस समय 1367 मामले एक्टिव हैं जबकि 236 लोगों की मौत हो चुकी है। 13037 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
गैंगेस्टर के घर कुर्की की कार्यवाही –-लूट और मारपीट के कई मामले में लोहता के फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने डुगडुगी बजवाते हुए सम्पति में मोटरसाइकिल को कुर्की की कार्यवाही किया।
गांजा बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार– रोहनिया पुलिस ने 12 किलो 800 ग्राम गांजा व बिक्री के 270 रुपये नगद बरामद कर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ये गिरफ्तारी धारा 8/20 N.DPS Act के तहत हुआ।
डिप्टी कमिश्नर का कोरोना से निधन – वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर डा. सेदेश राय का निधन कोरोना से शुक्रवार की सुबह हुआ । इलाज नोएडा के निजी अस्पताल में चल रहा था।
BHU द्वार पर प्रदर्शन – हाथरस मामले में NSUI संग युवा कांग्रेसजनो को अन्यायपूर्वक पुलिसिया दमन का शिकार बनाए जाने के प्रतिरोध और रिहाई में विलंब के विरोध में शुक्रवार शाम बी एच यू मुख्य द्वार पर विकास चौबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया
बिहार चुनाव स्पेशल
( हर दिन सुबह सात बजे )
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिला – लालू प्रसाद को चाईबासा ट्रेजरी केस में भी बड़ी राहत मिली है। 2 लाख रुपए के बांड पर बाहर आएंगे ये 30 माह से जेल में हैं।
बिहार चुनाव में धनबल और बाहुबली भी -पहले चरण में दो शीर्ष बाहुबली व धनबली में राजद के मोकामा से प्रत्याशी अनंत सिंह और नवादा से जदयू के कौशल यादव शामिल हैं। अनंत सिंह को ‘बैड एलिमेंट’ के नाम से भी जाना जाता है । सबसे अधिक राजद ने चार बाहुबली प्रत्याशी तो कांग्रेस ने दो और जदयू ने एक को प्रत्याशी बनाया है।
ऐसा भी हैं प्रत्याशी – बिहार के नालंदा जिले के बरबीघा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले पुरनकामा के राजेंद्र प्रसाद करोड़पति बनने के लिए विधायक बनना चाहते हैं। सिलाई परिवार चलने वाले ये प्रत्याशी अमीर बनने की इच्छा है और इसी इच्छा को पूरा करने के लिए वे विधायक बनना चाहता हैं। उनपर रेप करने का मामला दर्ज है और छह महीना जेल में भी काट चुका हैं।
भाजपा का निशानेबाज प्रत्याशी – बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज (शूटर) श्रेयसी सिंह का भी नाम है जो जमुई सीट पर निशाना साधेगी । श्रेयसी सिंह ने रविवार को ही पार्टी ज्वाइन की ये पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं उनकी मां पुतुल कुमारी भी सांसद रही हैं।
पहले चरण में जदयू के चार मंत्री – बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण में जदयू के 35 प्रत्याशी एनडीए की ओर से मैदान में होंगे। इनमें से चार जदयू कोटे के सरकार के मंत्री हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर होगी। मंत्रियों में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार जमालपुर तो परिवहन मंत्री संतोष निराला राजपुर सुरक्षित सीट से, जबकि साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री जय कुमार सिंह फिर से दिनारा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा इसबार जहानाबाद से होंगे । जदयू ने 35 में से 11 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं, जो पहली बार बिहार विधानसभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।