
ठाणे के सामने कानून का मजाक
CC / INN / 11 OCT
प्रशासन शहर को चाक चौबंद रखने के नित्य नए प्रयोग आदेश और पाबंदियां जारी करता है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और नागरिक आराम से अपने कार्यों को सम्पादित कर सुकून का एहसास कर सके लेकिन जब कानून और प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर आम जनजीवन को प्रभावित करने वाले वाकया ठीक थाने ( ठाणे ) के पास हो तो मामला सोचनीय तो हैं ही। कोरोना काल चल रहा है आम जनजीवन तैसे तैसे पटरी पर वापस आ रहा है लेकिन यही पुलिस आज भी कानून की पाठ याद कराते हुए कानूनी ठन्डे खूब चला रही है या यूँ कहे जनता का भरपूर शोषण करने में कोई कोर कसर नहीं रखती। वाराणसी का भेलूपुर थाना आज उसके बगल में आधा सड़क पर ” ओपनिंग सेरेमनी ” का आयोजन किया गया , सोनारपूरा ओर जाने वाली सड़क पर जाम की स्थिति ये आलम तब जब दिन के 12 बज हो। थाना अपने राह और लोग अपने लेकिन प्रश्न तो बनाता है कि आखिर थाना के पास नियमों से खुलेआम छेड़छाड़ करने की छूट किन कीमतों पर दी गयी ? थाना चुप क्यों ?
अब गोंडा में पुजारी की शामत , नाराज ब्राम्हणों समर्थको का प्रदर्शन
CC / INN / 11 OCT
देश मे ब्राह्मणों पर जारी अत्याचार के खिलाफ काशी में सन्तो ने भी प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त किया साफ है पहले राजस्थान और फिर गोंडा की घटना को लेकर ब्राह्मणों में रोष हैं । विरोध के माध्यम से देश के अलग अलग क्षेत्रों में ब्राह्मणों पर हो रहे हमले सरकार को आगे आने का अपील किया साथ ही योगी सरकार से संतो ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी किया , नाराज ब्राम्हणों ने दोनों सरकारों को संत और ब्राह्मण समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्रवाई न होने पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए काशी के संत तैयार हैं।
एक व्यक्ति की हुई मौत मामला संदिग्ध
CC / INN / 11 OCT
रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर रोहनिया से गंगापुर जाने वाली रोड पर दरेखू गांव के सामने स्थित पुलवा वीर बाबा के पास रविवार की भोर में 50 वर्षीय अधेड़ कमलेश पटेल का पुलिया से नीचे गिर कर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि कमलेश पटेल मानसिक विक्षिप्त था।उसे बराबर मिर्गी का दौरा पड़ता रहता था। परिजनों ने किसी तरह का आरोप से इंकार किया।चर्चा के अनुसार विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी मृतक को कभी-कभी मिर्गी का दौरा भी आए दिन पड़ता रहता था। रोहनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है ।
रविवार का कोरोना आकड़ा
CC / INN / 11 OCT
आज 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक कोरोना के 111 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14933 मरीज हो गया। 3374 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीज की संख्या 1316 है। कोरोना के कारण अब तक 243 मरीजो की मौत हो चुकी है।
इन्हें भी पढ़िए –
ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव स्पेशल संग बनारस की खबरें
जानिए- स्वाहा बोलना क्यों है जरूरी
शाम 5 बजे तक की आपराधिक घटनाएं
15 दिन में टूटेंगे असि किनारे बने बसेरे