ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव स्पेशल संग बनारस की खबरें

ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव स्पेशल संग बनारस की खबरें

सरकारी विभागों पर 650 करोड़ का बिजली बिल बकाया- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने वाराणसी के सरकारी विभागों को 650 करोड़ की बकाया बिल की नोटिस भेजी हैं। इसमें अकेले जल निगम का बिजली बिल 515 करोड़ रुपये बकाया है।


बाल विवाह, भूर्ण हत्या और महिला उत्पीड़न के विरोध में रैली-
आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आर्दश ग्राम नागेपुर के रैली में शामिल नागेपुर और आसपास की सैकड़ों लड़कियों ने प्रधानमंत्री से कन्या भ्रूण हत्या,यौन उत्पीड़न, दहेज़, बाल विवाह आदि सामाजिक कुरीतियों को रोक लगाने की माँग किया।

पढ़िए
शासन का दिशानिर्देश – पूजा और त्यौहार के मद्देनजर


कोरोना काल में वाराणसी में सजेगा मिनी बंगाल-
मजिस्ट्रेट से अनुमति के बाद गुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा सकती हैं। जो लोग भी पूजा पंडाल स्थापित करना चाहते हैं, वह एसीएम के यहां आवेदन कर सकते हैं। पांच फीट की प्रतिमाओं को स्थापित करने की अनुमति दी गई है।

पढ़िए
15 दिन में टूटेंगे असि किनारे बने बसेरे

लाभार्थियों को प्रॉपर्टी की हार्ड कॉपी- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों जिसमें वाराणसी जनपद भी सम्मिलित है के द्वारा “स्वामित्व योजना” के अंतर्गत तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड का डिजिटल वितरण आज पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत, उसी दिन अपने-अपने जनपदों में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियों को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सभी संबंधित लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी प्रॉपर्टी कार्ड की हार्ड कॉपी का वितरण कराया जाएगा।

इसे भी जानिए

जानिए- स्वाहा बोलना क्यों है जरूरी

           बिहार चुनाव स्पेशल

चुनाव में उद्धव ठाकरे व संजय राउत  भी –  बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना 50 प्रत्‍याशी ला रही है। इन प्रत्याशियों के समर्थन में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व संजय राउत  बिहार जाएंगे । महाराष्‍ट्र में शिवसेना की सहयोगी शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी बिहार में ताल ठोकी है। स्‍टार प्रचारकों की सूची में आदित्य ठाकरे, संजय राउत, सुप्रिया सुले समेत करीब 60 नेताओं के भी नाम हैं।बिहार के चुनावी माहौले में सुशांत की मौत का मामला गरमाना तय है।

एमवाइ समीकरण का ट्रंप कार्ड-सिवान में एक बार फिर से राजद ने यादव-मुस्लिम यानी माय समीकरण पर पूर्ण विश्वास जताते हुए सदर विधानसभा सीट से एक बार फिर से पूर्व काबिना मंत्री अवध बिहारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है।


चाय वाला अनोखे अंदाज़ में मतदान के लिए करता जागरुक-
मुजफ्फरनगर का चाय वाला किसी पार्टी विशेष या दल का तो नहीं है, लेकिन लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए इस चाय वाले ने एक खास अंदाज़ अपनाया है. बिहार के इस चुनावी माहौल में यह चाय वाला लोगों को अपने अधिकारों और मतदान के प्रति जागरुक कर रहा है. मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए यह चायवाला अपने कपड़ों पर खास संदेश लिखवाकर लोगों को सड़कों पर घूम-घूमकर चाय पिला रहा है।

नहीं मिल सकेंगे गले, सरकार ने गाइडलाइन जारी की-गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बंद हाल में होने वाले आयोजनों में 200 से ज्यादा लोग हिस्सा नहीं ले सकते हैं. यदि रैली खुले स्थान पर हो, तब भी मास्क पहनना जरूरी है, इसके अलावा रैलियों में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बीच छह फीट की दूरी बनाए रखना भी जरूरी है।


कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची-
कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है सूची में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल है इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पंजाब के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट का भी नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!