शहर की हलचल रात 8 बजे तक की – @बनारस में

शहर की हलचल रात 8 बजे तक की – @बनारस में

 

अब सरकारी विभागों में BSNL, MTNL के नेटवर्क पर ही चलेगा इंटरनेट, सरकार ने किया अनिवार्य
@ बnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 oct

केंद्र सरकार का एक फैसला लगातार घाटा झेल रही सरकारी टेलिकॉम कंपनियों बीएसएनएल-एमटीएनएल के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। केंद्र ने सभी मंत्रालयों, सरकारी विभागों, के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड या महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड की टेलीकॉम सेवाएं लेना अनिवार्य कर दिया है। इससे जुड़े मेमोरेंडम को दूरसंचार विभाग ने जारी किया। इसके मुताबिक भारत सरकार ने सभी मंत्रालयों, सरकारी विभागों और पीएसयू के लिए बीएसएनल और एमटीएनएल की सेवाओं को लेकर जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 12 अक्टूबर का यह मेमोरेंडम सभी सचिवों और विभागों को जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक बीएसएनल और एमटीएनएल की टेलीकॉम सर्विस के प्रयोग का फैसला कैबिनेट ने लिया है.

घाटे में BSNL और MTNL
सरकार का यह फैसला घाटे में चल रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी के लिए राहत बन के आई है जो लगातार अपना वायरलाइन सब्सक्राइबर बेस खोती जा रही है। वित्त वर्ष 2019-20 में बीएसएनल को 15500 करोड़ का और एमटीएनएल को 369 करोड़ का घाटा हुआ था। इसके अलावा बीएसएनएल और एमटीएनएल अपने सब्सक्राइबर लगातार खोते रहे। बीएसएनएल के पास नवंबर 2008 में 2.9 करोड़ वायरलाइन सब्सक्राइबर थे जो इस साल जुलाई में घटकर 80 लाख रह गया। एमटीएनएल के फिक्स्ड लाइन कस्टमर्स भी नवबंर 2008 में 35.4 की तुलना में घटकर इस साल जुलाई में 30.7 लाख रह गया है।

BSNL जुटा चुकी है 8500 करोड़ का फंड
सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क के विस्तार और अपने ऑपरेशनल एक्सपेंसेज को मैनेज करने के लिए सॉवरेन गोल्ड बांड के जरिए 8500 करोड़ से अधिक फंड जुटाया है और एमटीएनएल जल्द ही सॉवरेन बांड के जरिए 6500 करोड़ जुटाएगी।

 

विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के अभ्यास वर्ग का संपन्न
@ बnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 oct

काशी महानगर के कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग आज सम्पन्न हुआ । विद्यार्थी परिषद समय समय पर अपने कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण इसलिए करता रहता है ताकि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के अपने लक्ष्य की प्राप्ति तो हो ही साथ साथ कार्यकर्ताओ एवं विद्यार्थियों में राष्ट्र भावना और अनुशासन का विकास हो। काशी महानगर के अभ्यास वर्ग का उद्घाटन विवेकानंद जी एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित किया।अतिथि ने अपने उद्बोधन में अपने समय के बीएचयू एवं महानगर के किये कामो से कार्यकर्ताओ को बताया ।उन्होंने अपने समय के प्रेरक प्रसंगों से जोड़ते हुए कार्यकर्ताओ में राष्ट्र भावना का संचार तेज किया।दूसरा सत्र में कार्यपद्धति पर प्रान्त संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओ को उद्बोधित किया।तीसरा सत्र कार्यकर्ता विकास पर प्रान्त उपाध्यक्ष ने पाथेय प्रदान किया।चौथा सत्र संवाद पर फिर से प्रान्त संगठन मंत्री ने विषय रखा।पांचवे सत्र में विभाग संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को परिसर कार्य के बारे में बताया एवं उनका मार्गदर्शन किया।इसके बाद एक व्यावहारिक विषय का सत्र हुआ।इसके बाद इस सत्र की महानगर कार्यकारिणी एवं नगर इकाई की घोषणा की गई। विद्यार्थी परिषद काशी ने इस बार अपनी रचना में बदलाव करते हुए महानगर के अधीन 6 नगरों को निर्माण किया।पहला राजर्षि नगर,दूसरा गौतम बुद्ध नगर,तीसरा हरिश्चन्द्र नगर,चौथा शिव प्रसाद गुप्ता नगर,पांचवा मालवीय नगर,छटवां राम नगर होगा।

महानगर की नई इकाई –  
महानगर अध्यक्ष – डॉ संजय सिंह गौतम  महानगर उपाध्यक्ष – डॉ. ऊर्जस्विता सिंह,प्रभात रंजन,डॉ लोकेश,उर्मिला मिश्रा। महानगर मंत्री – कुंवर ज्ञानेंद्र महानगर सह मंत्री – सौरभ सोनकर,हर्षिता गुप्ता, गौरव मालवीय,सुधांशु यादव,अंकित सिंह। स्टूडेंट फ़ॉर डेवलोपमेन्ट – मनोज कुमार सह संयोजक – कुंदन स्टूडेंट फ़ॉर सेवा – संदीप सोनकर राष्ट्रीय कला मंच – निधि मिश्रा एवं सह संयोजक शिवांगी यादव संस्कृत कार्य संयोजक – हर्षित पांडेय विश्विद्यालय संयोजक -अंशु मिश्रा महाविद्यालय संयोजक – अश्वनी जैस्वाल इंटर कालेज संयोजक – सत्यम पटेल, सह संयोजक- वेदांत मिश्रा सोशल मीडिया संयोजक – यश कुमार दुबे मीडिया संयोजक- खुशी श्रीवास्तव होस्टल संयोजक – सिद्धार्थ रंजन सिंह महानगर कोचिंग कार्य – सौरभ सिंह  कार्यकरिणीं सदस्य – हर्ष सिंह,अक्षय वर्मा,दीक्षा चौबे,शिवांश मिश्रा,आरती गुप्ता,शिवांग मिश्रा,अरविंद विश्वकर्मा।  राजर्षि नगर  मंत्री – अभय सिंह  गौतम बुद्ध नगर नगर अध्यक्ष – जितेंद्र कुमार नगर मंत्री – गोपी किशन सिंह  हरिश्चन्द्र नगर  अध्यक्ष – डॉ सिद्धार्थ सिंह नगर मंत्री – आनंद मौर्य   बाबू शिव प्रसाद गुप्त नगर  अध्यक्ष – डॉ नीलम सिंह नगर मंत्री – अभय प्रताप सिंह  मालवीय नगर  अध्यक्ष – अखिलेश कुमार श्रीवास्तव  नगर मंत्री – पायल राय  राम नगर  नगर मंत्री – प्रशांत पांडेय

 

इन्हे भी पढ़िए –

कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान

इन दिशा निर्देशों संग बनारस होगा दुर्गा पूजा और रामलीला

शहर के हलचल को जानिये इन्नोवेस्ट संग

खबरें फटाफट- बिहार संग शहर की ख़बरें फटाफट अंदाज मे

ख़बरें रात आठ बजे तक की

 

महिला ट्रक की चपेट में आने से मौत

थाना लंका के डाफी टोल प्लाजा के समीप दुर्गावती नामक 35 वर्षीया महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी । मृतका पति श्रीराम लल्ली के साथ तीन दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल अस्पताल अखरी बाईपास इंद्रानगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती अपने भाई को देखने के बाद बाइक से घर मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम थोबिही वापस जा रही थी। तभी ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची लंका पुलिस ने ट्रक को मय चालक हिरासत में ले लिया है।

 

कोरोना अपडेट –

आज 14 अक्टूबर को कोरोना के 82 पॉजिटिव मरीज सामने आये 171 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. 2 मरीज की मौत भी हुई है। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15358 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 13967 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 1142 है जबकि अब तक 249 मरीजो की मौत हो चुकी है।

 

– in news विशेष में पढ़िए –

कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान

” कलम अतिथि की ” हाल डाक सेवा के खस्ताहाली का

नवरात्र विशेष – जरूर पढ़िए ,देवी आराधना शुरू करने से पहले

बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष

जानिए- स्वाहा बोलना क्यों है जरूरी

दिमाग तो एक ही होता है 32 दिमाग किसके पास

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!