खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव अलग अंदाज में

खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव अलग अंदाज में

आश्रम में पूजी गयी कुमारी कन्याएं – विश्वविख्यात अघोरपीठ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर, सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम् पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशन एवं आशीर्वाद से कीनाराम आश्रम में नव कुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन स्पर्श रहित एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूरे उत्साह से आयोजित किया गया।

काशी से विश्व को पदयात्रियों ने दिया शान्ति का सन्देश— बनारस के तमाम नागरिक समाज के एक साथ मिल कर प्लेनेटरी पीस और वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) के द्वारा संयुक्त राष्ट्र की पचहत्तरवीं जयन्ती के उपलक्ष्य में बुद्ध के उपदेश स्थलीय सारनाथ स्थित म्युज़ियम से राजघाट सर्व सेवा संघ तक पैदल शांति सद्भावना मार्च “यूएन75 पीस मार्च फ़ॉर प्लानेट अर्थ” का शानदार आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा बुद्ध से महात्मा गाँधी तक के इस पैदल मार्च का उद्देश्य दुनिया को यह सन्देश देना था कि “जिओ शान्ति के लिये, शान्त बनो जीने के लिये।”

दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर- एसआई अशोक कुमार, नदेसर चौकी इंचार्ज और एसआई रामनरेश यादव, नगर निगम चौकी इंचार्ज को लाइन हाज़िर किया गया।

कोरोना अपडेट-चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 25 अक्टूबर को कोरोना के 86 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,56 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,, 2 मरीज की मौत हुई है।

दशमी 25अक्टूबर को तो दशहरा 26 अक्टूबर को क्यों ? जानिए शास्त्रीय मत

मां सिद्धिदात्री  – सभी प्रकार की सिद्धियां की दाता है माता 

कन्याओं संग बुजुर्ग माताओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद- सामाजिक संस्था के सदस्यों  द्वारा शारदीय नवरात्रि के पर्व पर सराय सुरजन वार्ड में 9 बुजुर्ग  माताओं और कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। संस्था द्वारा अनोखी पहल  करते हुए 9 बुजुर्ग माताओं को भी पूजन कर भोजन कराने का कार्य किया गया।

नियमों की उड़ी धज्जियां- लालपुर थाना अंतर्गत हुकूलगंज चौंका घाट चौराहे पर एक मिठाई की दुकान पर दर्जनों की संख्या में लगा भीड़ और लॉक डाउन का नियम कानून का धज्जियां उड़ाते हुए।

बिहार चुनाव

एनडीए के पोस्टर से नीतीश कुमार का चेहरा ग़ायब- एनडीए को जिताने की अपील वाली जारी पोस्टर में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है,साथ ही एक नारा भी छपा है-भाजपा है तो भरोसा है,हालाँकि पोस्टर में एनडीए में शामिल सभी दलों के नाम और चुनाव चिह्न ज़रूर दिए गए हैं।

मारने के लिए पूजा पाठ – सुशील मोदी ने ट्वीट किया, “लालू यादव इतने अंधविश्वासी हैं कि तांत्रिक के कहने पर उन्होंने न सिर्फ सफेद कुर्ता पहनना छोड़ दिया, बल्कि उन्होंने एक तांत्रिक को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बना दिया।उन्होंने दावा किया, “इसी तांत्रिक ने विंध्याचल धाम (मिर्जापुर) में लालू प्रसाद के लिए तांत्रिक पूजा की थी. तीन साल पहले उन्होंने मुझे मारने के लिए भी तांत्रिक विधि-विधान कराए थे।

लोजपा सत्ता में आई तो नीतीश कुमार को जेल भेजेंगे– बक्सर में हुई एक चुनावी रैली में चिराग ने कहा, अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो नीतीश कुमार और उनके अधिकारी जेल के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!