
आज का विचार
भारतीय दार्शनिक नागार्जुन ने कहा था- जो व्यक्ति अपने क्रोध पर नियंत्रण कर लेता है, वह अपने सबसे बड़े शत्रु पर विजय प्राप्त कर लेता है।
सेनिटाइजेशन अभियान– 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पहाड़िया मंडी वाराणसी का वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध राहत अभियान सोमवार को भी पूरे संकल्पित भाव से जारी रहा। बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कोरोना वायरस से जनित चुनौतियां और निराकरण पर विस्तार से चर्चा हुई।
नशे के दो सौदागर गिरफ्तार-
पुलिस टीम ब्राडवे होटल के पास पहुँचकर ठेले के पास खड़े दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जिनकी तलाशी से 1 नाजायज चाकू, व 69 पुड़िया नाजायज हेरोइन बरामद हुई।
इसे भी पढ़िए
दशमी 25अक्टूबर को तो दशहरा 26 अक्टूबर को क्यों ? जानिए शास्त्रीय मत
आत्मदाह के चेतावनी के साथ दो छात्र ने BHU VC आवास पर धरनारत
हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …
गिरा मकान का निर्माणाधीन बारजा– कैंट थानाक्षेत्र के सदर बाज़ार इलाके में सोमवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक मकान का निर्माणाधीन बारजा गिरने से चार लोग घायल हो गए।
होगा प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन- बुनकरों ने कहा कि जब तक बुनकरों कि मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक बुनकर अनिश्चितकालीन पावर लूम की बंदी करते रहेंगे।बुनकरों ने कहा कि स्थानीय जिला प्रशासन यदि बुनकरों को परेशान करती है तो बुनकर प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन को भी बाध्य होंगे।
नरेन्द्र मोदी करेंगे स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर को ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे संवाद करेंगे।
कोरोना अपडेट- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 106 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं 24 घंटों में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 16525 हो गया है।
बिहार चुनाव
ऐसी प्रत्याशी जो नौकरी छोड़ लड़ रहीं चुनाव- चिराग पासवान ने कोमल सिंह को मुजफ्फरनगर के गायघाट विधानसभा से एलजेपी उम्मीदवार बनाया है।27 वर्षीय कोमल सिंह एमबीए ग्रैजुएट हैं। पढ़ाई के साथ ही कमाई और बैकग्राउंड के मामले में भी कोमल हाई-फाई हैं।कोमल सिंह की मां वीणा देवीा वैशाली से लोजपा की सांसद हैं और पिता दिनेश सिंह जदयू से एमएलसी हैं।कोमल सिंह की कमाई का जरिया उनकी नौकरी और इन्वेस्टमेंट है। कोमल एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। इसके साथ ही कोमल सिह ने शेयर मार्केट में अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट कर रखा है।
चुनावी सभा में लगे मुर्दाबाद के नारे- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा। सभा में मौजूद कुछ युवाओं ने ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाएं। सीएम ने कहा कि आप लोग क्यूं मुर्दाबाद कह रहे हो, जिसका जिंदाबाद कह रहे हो उसको सुनने के लिए जाओ।
तेजस्वी का जातीय कार्ड – तेजस्वी ने इशारों में जातिवाद का कार्ड खेल दिया है। एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने कहा कि जब लालू यादव का राज था तो गरीब सीना तान के बाबू साहब के सामने चलते थे। उनका इशारा राजपूतों की तरफ था, हालांकि उन्होंने किसी जाति का नाम नहीं लिया। उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे।
जे पी नड्डा का निशाना– बिहार में एलजेपी चीफ चिराग पासवान पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने साधा निशाना। कहा- कुछ लोग एक ओर सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं तो दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। उधर, पासवान ने नीतीश को भ्रष्ट करार दिया। कहा- जांच होने पर सच सामने आ जाएगा। वहीं जेडीयू ने पासवान को दूसरे की धुन पर नाचने वाला जमूरा करार दिया।