
बनारस के स्ट्रीट फ़ूड विक्रेता से हुआ प्रधानमत्री से बात
इनोवेस्ट न्यूज़ / 27 oct
सड़क पर
दूकान लगा कर अपने परिवार के जरूरतों पूरा करने वाले एक स्ट्रीट फ़ूड विक्रेताओं के लिए आज का दिन ताउम्र न भुलाने वाला पल रहा । प्रधानमंत्री आज मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े लोगो से बातचीत किया हैं । जिनमें प्रधानमंत्री के क्षेत्र के दो दुकानदार को शामिल होना था लेकिन सिर्फ एक हो सका। दुकानदार से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री इनके फूड स्टॉल पर बनने वाले सामग्री की तैयारी को देखना था लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ । आज बनारस के दुकानदार दुर्गाकुंड में मोमो व कॉफी का स्टॉल लगाने वाले अरविंद मौर्या से बातचीत किया । इस आयोजन को जनजन तक सुलभ कराने के लिए दीनदयाल हस्तकला संकुल, अस्सी घाट, आशापुर, कमिश्नरी सभागार, पराड़कर भवन, सारनाथ म्यूजियम, जवाहरलाल नेहरू मार्केट, भारत सेवाश्रम फल मंडी व रविदास गेट पर लगभग एक दर्जन जगहों पर बड़े एलईडी स्क्रीन को व्यवस्था रहा । साथ ही कुछ ऐसे भी मोबाइल एलईडी स्क्रीन वैन होगी जो शहर में घूमकर लोगों को आयोजन से जोड़ा। अरविंद मौर्या पीएम से बातचीत के दौरान उनको वेज मोमो व स्पेशल कॉफी बनाकर तो नहीं दिखा सका लेकिन बातचीत में पीएम को ये जरूर बताया की वो मास्क लगाने वाले अपने ग्राहकों को एक प्लेट मोमो के साथ एक मोमो फ्री देते है जिसपर प्रधानमंत्री ने मुस्कुराकर शाबासी दी ।
ये भी पढ़िए –
खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव का अलग अंदाज
शर्म न हो तो थोड़ा सा खरीद लो जल संस्थान के भ्रष्ट अधिकारियों …
क्या है हैप्पी हार्मोंस .. , पढ़िए और जानिए खुश रहने का मन्त्र