
नाटी इमली का भरत मिलाप– 450 वर्षों से अधिक वक्त से निभाई जा रही नाटी इमली के भरत मिलाप की परम्परा का निर्वहन कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार किया गया। इस वर्ष भरत मिलाप का आयोजन भव्य तरीके से नाटी इमली के मैदान में न होकर बड़ा गणेश स्थित चित्रकूट रामलीला समिति के अयोध्या स्थल पर मनाया गया।
स्वनिधि योजना के लोन का सर्टिफिकेट – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संवाद कर स्ट्रीट वेंडरों, जो प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभान्वित हैं उनसे बात की। वाराणसी में भी दुर्गाकुंड के स्ट्रीट वेंडर से प्रधानमंत्री ने बात कि। इस आयोजन का प्रसारण वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर तथा सूचना विभाग द्वारा बड़े-बड़े एलईडी वैन के माध्यम से शहर के प्रमुख वेंडिंग जोन तक प्रसारण सुनिश्चित कराया गया।
बनारस के स्ट्रीट फ़ूड विक्रेता से हुआ प्रधानमत्री से बात
बिहार चुनावी घोषणा पत्र का आक्रोश काशी में
मोमोज़ विक्रेता की बात हुई प्रधानमंत्री से– आज से पहले हमारी क्या दशा थी समाज में ये किसी से छुपा नहीं। आज प्रधानमंत्री ने हमसे संवाद करके हमारा और हमारे समाज का देश के हर घर में सम्मान बढ़ा दिया। आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है। ये वाक्य हैं बनारस के दुर्गाकुंड इलाके के वेंडिंग ज़ोन में मोमोज़ और काफी का Mr Mahi Hot & Cool के नाम से ठेला लगाने वाले अरविन्द मौर्या का।
पेट्रोल पंप पर घटतौली- चोलापुर क्षेत्र के बलिरामगंज स्थित शहीद शिवनारायण सिंह फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल में पानी होने की शिकायत व भारी हंगामे के बाद एसडीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर श्याम मोहन ने टीम के साथ पहुंचकर मंगलवार दोपहर तक उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्णतया जांच किए जाने तक चौकी प्रभारी दानगंज अजय यादव की मौजूदगी में पेट्रोल पंप सीज कर दिया।
धोबी समाज ने किया घेराव – जिला धोबी घाट बचाओ समिति वराणसी के सदस्यों और धोबी समाज के लोगों ने पटिया धोबीघाट पर अवैध अतिक्रमण को हटवानो और रोकने के लिए नगर निगम पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। धोबी समाज का आरोप है कि सरकार द्वरा 2018 में बजरडीहा पटिया में जो धोबीघाट उनके लिए बनाया गया है, वहां कुछ दबंगों द्वरा अवैध कब्जा किया जा रहा है।
कोरोना अपडेट– स्वास्थ विभाग की ओर से जारी दिन की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 2064 सैंपल्स के परिणाम घोषित हुए हैं, जिनमें से 27 लोग पॉजिटिव मिले हैं,इसी के साथ वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16552 हो गयी है।
बिहार चुनाव
वीडियो पर जेडीयू का हमला – जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग पासवान के वीडियो को देखने के बाद बिहार की जनता को उनका चाल चरित्र चेहरा समझने में कठिनाई नहीं होगी। एक दिन पहले अपने पिता के दाह संस्कार के समय बेहोशी का नाटक करने वाले चिराग पासवान अगले दिन कैमरे के सामने खड़े हो गए। कैसे इस मौत को भुनाया जाए इसके लिए ठहाकों के साथ अपने आस-पास लोगों से वो वार्तालाप करते हुए दिख रहे हैं। ये अमानवीय अनैतिक तस्वीर है।वीडियो पर एलजेपी का जवाब-एलजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया कि जेडीयू के नेताओं ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता की तस्वीर के साथ ‘बिहार1stबिहारी1st’ शूट करवा रहे हैं। अब नीतीश कुमार इस पर भी राजनीति करना चाहते है। उनकी हार की बौखलाहट अब काफी सार्वजनिक दिख रहा है। नीतीश कुमार को अब अपनी हार पर पूरा विश्वास हो गया है।
नीतीश के बच्चे वाले तंज पर तेजस्वी का जवाब– तेजस्वी ने इस बयान पर ट्वीट कर जवाब दिया। तेजस्वी ने लिखा आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है। नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले। मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूँ। इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।
सुशील मोदी का चुनावी ट्वीट– उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्विट कर कहा कि एलजेपी को वोट याने जंगल राज लौटानेवालों को वोट होगा । सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एलजेपी समर्थकों से अपील करता हूँ की एनडीए उम्मीदवारों को जिताएँ और बिहार में भाजपा ज़दयू गठबंधन की सरकार बनायें क्योंकि PM नरेंद्र मोदी की भी यही इच्छा है।
पहले चरण का मतदान आज-राज्य में पहले चरण के तहत 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक वोटिंग होगी।