BHU में छात्रों ने प्रवेश परीक्षा धांधली को लेकर शुरू किया महासंग्राम

BHU में छात्रों ने प्रवेश परीक्षा धांधली को लेकर शुरू किया महासंग्राम

 

BHU के बीएफए प्रवेश परीक्षा धांधली पर छात्र अनिश्तिकालीन धरने पर
इन्नोवेष्ट न्यूज़ / 28 oct

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बैचरल आफ फाइन आर्टस के प्रवेश परीक्षा परिणाम पर छात्रों का संग्राम जारी है। नाराज छात्रों ने एक बार फिर सेंट्रल ऑफिस परअनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया । पूर्व में ये छात्र अपनी कॉपी दिखाए जाने की मांग पर अड़े हुए जिसे लेकर छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच नोंकझोंक भी हुआ ।

ये है कारण 
इसी महीने 19 अक्तूबर को BHU बीएफए प्रवेश परीक्षा परिणाम आया था जिसे देखने के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए भेदभाव और बेईमानी के गंभीर आरोप लगाया था साथ ही न्याय पाने के लिए धरना दिया था लेकिन विश्वविद्यालय ने मामले को दबाने के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन कोई ठोस परिणाम न आने से नाराज छात्र फिर से मंगलवार रात से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है ।

सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मारपीट क्यों …
मंगलवार रात जब छात्र अपने मांग के समर्थन में जब एक बार फिर सड़क पर उतरे तो मौके पर पहुंची पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्यों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराना चाहा लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं हुए थे इसी दौरान छात्रों को डराने और भगाने के नियत से डंडे और पैर चलाये गए ।

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग

खबरें फटाफट – अलग अंदाज मे शहर और बिहार की खबरें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!