
ऑनलाइन मैचों पर सट्टा लगाने वाले 6 सटोरिये पुलिस के चुंगुल में
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 28 oct
आई पी एल में सट्टा कोई नयी बात नहीं है खुलेआम बाजार में पान के दूकान से चाय के अड़ी तक जुआड़ी खुला आम अपने इस शौक या लत को पूरा करते रहते है वो भी डंके की चोट पर। अब ये पुलिस को दिखे न दिखे , देखना चाहे न देखना चाहे ये ख़ालिस इनकी मर्जी। पुलिस कार्यवाही नहीं करती ये भी कहना सही नहीं है ,ऐसा ही तीर लोहता पुलिस ने मंगलवार को मारी। लोहता के पुलिस ने 6 सटोरियों को तब गिरफ्तार किया जब ये महमूदपुर क्षेत्र के एक मकान से ऑनलाइन जुआ खेलवा रहे थे। पुलिस का ये दावा एक प्रेस में किया गया। इनकी माने तो इन बड़के खेलकड़ के पास से 27 हजार 910 रुपया और 7 मोबाइल फोन मिला है। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि ये गैंग ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय था जिन्हें लोहता पुलिस तलाश लगातार कर रही थी,जहाँ पुलिस ने इन्हें दबोचने के लिए मुखबिरों का जाल डाल रखा था। अब पुलिस जो भी कहे लेकिन छोटका से बढ़ाका तक आधा से पूरा तक सबको मालुम है कि आईपीएल मैच सटोरियों के लिए एक त्यौहार सरीखा है जब ये जमकर अपने अवैध व्यापार को खुलेआम खूब फैलाते है साथ ही स्वाद के चटखारे भी लेते है लेकिन पुलिस के हाथ तब कामयाबी आती है जब मुखबिर की सूचना से उन्हें जानकारी मिलती है। उस मुखबिर की सूचना पर जो खुद ही इस खेल का एक प्यादा होता है। गिरफ्तार किये गए लोगों में बृजेश कुमार गुप्ता, जय प्रकाश पटेल,संतोष कुमार मौर्या, विकास सिंह, चुन्नू कनौजिया और विक्की प्रजापती है।
इन्हें भी पढ़िए –
BHU में छात्रों ने प्रवेश परीक्षा धांधली को लेकर शुरू किया महासंग्राम
30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग
खबरें फटाफट – अलग अंदाज मे शहर और बिहार की खबरें