आपकी पार्टी निर्लज्जता के साथ मुख़्तार अंसारी के साथ

आपकी पार्टी निर्लज्जता के साथ मुख़्तार अंसारी के साथ

विधायक अलका राय का कांग्रेस पर तोहमत
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 28 oct

“आपकी पार्टी निर्लज्जता के साथ मुख़्तार अंसारी जैसे दुर्दांत अपराधी के साथ खुल कर खड़ी है जिसने तमाम निर्दोषों की बेरहमी से हत्या की है।”

गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र की भाजपा विधायक और कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने एक पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर बताया है ,सही मायने में इस पत्र में प्रियंका से पीड़ा के साथ ही कांग्रेस पर आरोप भी लगाया गया है और आरोप है कांग्रेस पर मुख्तार अंसारी को बचाने का । विधायक अलका राय ने पत्र 27 अक्तूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लिखा भेजा है। पत्र के माध्यम से मुख्तार के मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के निर्लज्जता और साथ खड़े होने का आरोप भी लगाया गया है। यही नहीं मदद करने और महिला होने के नाते मदद करने की बात भी लिखी गयी है। प्रियंका गांधी वाड्रा को लिखा विधायक अलका राय का पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे उनके पुत्र द्वारा भेजे जाने की बात कही जा रही है। पढ़िए पत्र …….

 

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

आखिर मुखबिर के सूचना पर ही क्यों पुलिस को मिलती है सफलता

BHU में छात्रों ने प्रवेश परीक्षा धांधली को लेकर शुरू किया महासंग्राम

30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग

खबरें फटाफट – अलग अंदाज मे शहर और बिहार की खबरें

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!