एआईओसीडी ने सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त कर दिखाया बाहर रास्ता

एआईओसीडी ने सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त कर दिखाया बाहर रास्ता

 

दवा व्यवसायियों की सर्वोच्च संस्था एआईओसीडी ने प्रांतीय संस्था सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त की
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 28 oct

देश के 8:50 लाख दवा व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था एआईओसीडी (ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट) ने दवा व्यवसायियों की प्रांतीय संस्था सीडीएफ यूपी (केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश) की संबद्धता समाप्त करके बर्खास्त कर दिया है । वरिष्ठ संस्थापक सदस्य ,ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट ,उत्तर प्रदेश के हवाले देश की सर्वोच्च संस्था एआईओसीडी की बुधवार  को आहूत वर्चुअल मीटिंग में उक्त निर्णय लिया। असल में उत्तर प्रदेश के पूर्व महामंत्री सुरेश गुप्ता पर संस्था के पूर्व संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल द्वारा तथ्यों और सबूतों के साथ संस्था के धन का दुरुपयोग और तानाशाही पूर्ण रवैया संग पदाधिकारियों के निष्कासन के आरोप लगाया था। जिस पर ऑल इंडिया संस्था द्वारा सुरेश गुप्ता से फंड के गबन प्रकरण सहित अन्य मामलों पर पत्र जारी कर जवाब मांगा था तथा चेतावनी भी दी थी।लेकिन माकूल जबाव न मिलने की वजह से सीडीएफयूपी की संबद्धता समाप्त कर करते हुए अपने से अलग कर दिया है।

इन आरोपों का सभी जबाव न दे सके
– यस बैंक गाजियाबाद के खाते के बारे में और एटीएम कार्ड जारी होने के बारे में
– महामंत्री द्वारा एटीएम कार्ड से Rs- 17,0 2,075 (17 लाख 2हजार 75 रुपए ) निकले जाने की वजह
– रुपया 3,63,05,665 (3 करोड़ 63 लाख 5 हजार 6सौ 65 रुपया) का गलत और फर्जी तिरुपति हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड जे एस टूर एंड ट्रेवल्स के साथ संस्था के धन का दुरुपयोग किया जाना
– CDFUP के महामंत्री बनने से पहले ही CDFUP के नाम से फर्जी खाता खोलना और डिटेल न दिया जाना
– अपने निजी संस्था सोसायटी फॉर एनवायरमेंटल कंजर्वेशन में दवा निर्माताओं से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्राप्त धनराशि का विवरण
-नियमों के विपरीत कार्पस फंड बनाया जाना साथ ही 1,00,00,000 (एक करोड़ रुपया) का भुगतान मनमाने ढंग से किया जाना

संबद्धता को बर्खास्त करने निर्णय ऑल इंडिया संस्था ने ऑडिसी कमेटी का जो रिकमेंडेशन पर एआईओसीडी कि एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में देश के 31 राज्यों के 30 राज्यों ने अपनी सहमति पर किया।

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

आपकी पार्टी निर्लज्जता के साथ मुख़्तार अंसारी के साथ

आखिर मुखबिर के सूचना पर ही क्यों पुलिस को मिलती है सफलता

BHU में छात्रों ने प्रवेश परीक्षा धांधली को लेकर शुरू किया महासंग्राम

30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग

खबरें फटाफट – अलग अंदाज मे शहर और बिहार की खबरें

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!