परिषदीय स्कूलो मे पढने वाले बच्चों को प्रदेश सरकार से मिलने वाली सुविधाओ के अन्तर्गत निःशुल्क स्वेटर वितरण की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह ने बुधवार को बीआरसी चोलापुर से की। इस योजना के तहत पहले दिन कुल 10000 बच्चो को निःशुल्क स्वेटर वितरित किया गया । इस अवसर पर श्री राकेश सिंह ने स्वयं अभिभावको से बात की तथा रीड एलांग ऐप, दीक्षा ऐप आदि की उपयोगिता बताते हुए इन्हे प्रयोग करने के लिए अभिभावको को प्रेरित किया। इसी दौरान कुछ अभिभावको ने फोन न होने की बात कही जिस पर श्री सिंह ने स्थानीय भाषा मे समझाते हुए उन्होंने बताया कि बाजार मे सस्ते फोन भी उपलब्ध हैं जिसपर सारे ऐप काम करते है । बच्चो की पढाई से जरूरी कुछ नही है और जब महामारी के चलते स्कूल बंद है तो फोन बच्चो को पढ़ाई से जोड़ने के लिए फोन सबसे उपयोगी साधन है । उनकी बात से सभी अभिभावक अत्यंत प्रभावित हुए। इसके पश्चात श्री राकेश सिंह ने कंपोजिट विद्यालय चोलापुर का निरीक्षण कर क्यारी लान तथा भवन की साज सज्जा मे सुधार के लिए छोटी छोटी बातो को भी ध्यान मे रखते हुए प्रधानाध्यापक को सुझाव दिये। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री लालजी, संकुल शिक्षक ज्योति प्रकाश, प्रधानाध्यापक लाल जी राम, सहायक अध्यापक दयाराम तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।