खबरें फटाफट-  शहर और बिहार चुनाव समाचार का अलग अंदाज

खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव समाचार का अलग अंदाज

सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ – हुकुलगंज में पिपरहवा घाट मार्ग के कच्चे रास्ते पर नगर निगम के 14वें वित्त योजना के अंतर्गत 16 लाख 70 हजार की लागत से रास्ता निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं जिला योजना सदस्य सुभाष चंद्र गुप्ता एवं क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

डीरेका का पदभार संभाला– अंजली गोयल रेलवे बोर्ड नई दिल्‍ली में प्रधान कार्यकारी निदेशक/लेखा के पद पर कार्यरत थीं। अंजली गोयल 1985 बैच की भारतीय रेल लेखा सेवा (आई.आर.ए.एस.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आयीं। इन्होने डीरेका का महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिए।

पढ़िए
एआईओसीडी ने सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त कर दिखाया बाहर रास्ता

आपकी पार्टी निर्लज्जता के साथ मुख़्तार अंसारी के साथ

कार्यकर्ताओं ने लगाया हेल्प-डेस्क – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ ने बताया कि जब से महाविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा शुरू हुई है, तभी से एबीवीपी महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओ ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर MAI I HELP YOU का हेल्प डेस्क लगा कर दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राओं के सहायता के लिए निरन्तर जुटे हुये है।

कोरोना अपडेट- बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 81 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं 24 घंटों में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 16656 हो गया है।

साड़ी की दुकान में चोरी– सिगरा थाना अंतर्गत मलहदिया क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक साड़ी  की दुकान में चोरी का पता चला चोरों ने दुकान के शीशे की खिड़की से अंदर घुसकर दुकान से तिजोरी सहित लगभग 40 हजार रुपये नगद उड़ा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान की छानबीन शुरु कर दी है।


कॉलोनीवासी हो रहे परेशान-
महमूरगंज बडी गैबी वीडीए कालोनी मे नगर निगम सहयोग से जो RCC रोड जो दस दिन पहले बना है उस रोड से दिन भर इतना ज्यादा बालू सिमेन्ट निकल कर उड़ रहा है कि पूरे कालोनी वासी को सासं लेने मे तकलीफ हो रही है,बनने के समय एई साहब व सभासद इन्द्र देव पटवा को शिकायत किया गया था ।

बिहार चुनाव स्पेशल

चिराग का नीतीश पर हमला – चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की नीतीश जी भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने जा रहे हैं। चिराग के इस बयान पर जदयू ने पलटवार करते हुए उन्हें तेजस्वी यादव की बी टीम करार दिया है। साथ ही कहा है कि वे रील के साथ-साथ वास्तविक जीवन में भी असफल रहे हैं।

संजय झा ने तेजस्वी यादव को बताया बी टीम– चिराग पासवान पर पलटवार करते हुए जदयू नेता संजय झा ने कहा, ‘यह साबित हो गया है कि चिराग पासवान तेजस्वी यादव की बी टीम हैं, अब हमें कुछ और कहने की जरूरत नहीं है? तेजस्वी की मदद के लिए यह पूरा खेल खेला जा रहा है।

नहीं दिखा कोरोना का खौफ – बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर 6 बजे तक मतदान हुआ। इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने इवीएम में कैद कर दिया।कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया। बिना मास्क के मतदान करने आए वोटर्स को वोट देने की इजाजत नहीं दी गई। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

तीसरे चरण के लिए रैलियों का दौर – तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जैसे तमाम बड़े नेताओं ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कई जनसभाओं को संबोधित किया।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण का मतदान 03 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 07 नवंबर को होगा। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।

 

ट्वीट पर चुनाव आयोग से शिकायत -राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए। आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।’ इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने ‘आज बदलेगा बिहार’ का हैशटैग भी दिया था।
ट्वीट के बाद बीजेपी ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!