

आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों संग प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेगी बैठक
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 1 nov
दो नवंबर को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अगले तीन दिन के लिए बनारस आ रही है। तीन दिवसीय इस यात्रा में राज्यपाल महिलाओं के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक और गांव जाकर ग्रामीणों का हाल जानेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल दोपहर में बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद कार से सर्किट हाउस पहुंचेगी । उसी दिन शाम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक कर उन्हें प्रोत्साहित करेगी। तीन नवंबर को नीति आयोग के आदर्श विकास खंड सेवापुरी पहुंचेगी, जहाँ मटुका व अमिनी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के भ्रमण के बाद ब्लाक पर कुपोषित बच्चों की माताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर के साथ एक बार फिर बैठक होगा । शाम को टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने वाले एनजीओ व कोरोना कार्यकर्ता के साथ भी बातचीत आयोजित होगा । तीसरे दिन चार नवंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद सुबह दस बजे से आइसीडीएस व महिला बाल विकास विभाग के अफसरों की बैठक लेंगी । विद्या भारती के प्रधानाचार्य व अन्य अफसरों के साथ बैठक करने के बाद दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
खबरें फ़टाफ़ट – बनारस की हलचल संग बिहार के चुनाव पर नजर
बाबा के सप्तऋषि आरती के बाद परखा विश्वनाथ धाम का काम
मुख्यमंत्री का बनारस दौरा –
विशेष खबरों में –
30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग
आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग
city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट