

पहले खबरें बनारस की –
शहर का जायजा ले सीएम लखनऊ गए – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की 4.15 पर जौनपुर से बनारस पहुंचे जहाँ अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। दर्शन पूजन के पश्चात उन्होंने निर्माण कार्यों को देखा और कहा बाबा श्री काशी विश्वनाथ का धाम भव्य होगा। मुख्यमंत्री करीब 8:10 बजे मंदिर प्रांगण पहुंच सप्त ऋषि आरती में शामिल हुए। आरती के पश्चात उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया। जिसके बाद प्रवेश द्वार से शनि मंदिर अक्षय वट हनुमान मंदिर होते हुए ज्ञानवापी मंडप पहुंचे। साथ ही निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। जिसके बाद कज्जाकपुरा पहुंच निर्माणकार्य देखा और लखनऊ चले गए।
वाह रे मेयर मैडम- मृदुला जायसवाल बनारस की मेयर पद को सुशोभित कर रही है। नगवा में आयोजित कार्यक्रम में एक नागरिक के आवेदन देना चाहा जिसे मैडम लेने से उस समय इंकार कर दिया। अब मैडम को कौन समझाए की मैडम आप जनसेवक जनता आपका नहीं।
लौह पुरुष का जन्मदिवस उत्सव – सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर तुलसीपुर में युवा बालक बालिकाओं के दौड़ साथ प्रधानाचार्य ने सरदार पटेल के विचारों को प्रस्तुत किया। सूर्या फाउंडेशन व शिवाजी यूथ ब्रिगेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने अपना उत्साह दिखाया ।
बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह – सरदार बल्लवभ भाई पटेल की जयन्तीे के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लाास के साथ मनायी गयी । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल के परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली । परेड निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने बनारस रेल इंजन कारखाना के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी ।
फरियादी माँ का दर्द – बीते 18 मार्च 2020 को लंका थाने में 28 वर्षीय मुकेश कुमार मौर्या की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है । माँ बेटे के आस में अधिकारियों के चक्कर काटते काटते थक कर आज सीएम से मिलने के लिए सर्किट हाउस पहुंची। सीएम से मुलाक़ात नहीं हो सका लेकिन अधिकारियों ने उनका पत्रक ले लिया। मिर्जापुर की रहने वाली पार्वती देवी अपने गुमशुदा बेटे की तलाश कर रही हैं।
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
बाबा के सप्तऋषि आरती के बाद परखा विश्वनाथ धाम का काम
@ बनारस – जला आकाशदीप शहीद पुलिस और पीएसी जवानों की याद में
वीडिओ –
योगी का हमला – सिवान, वैशाली और मधुबनी के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस और राजद फिर से जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं ,बिहार अपने युवाओं की ऊर्जा और नौजवानों की प्रतिभा के लिये जाना जाता है , भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 को सदैव के लिये समाप्त कर दिया गया है और अब इस देश की धरती से नक्सलवाद को उखाड़ के फेंक देगी।
तेजस्वी पर अश्विनी चौबे का तंज – अश्विनी चौबे ने कहा, ‘वह व्यक्ति जो इस मुद्दे को नहीं समझता है और जो 10वीं कक्षा की परीक्षा भी नहीं दे सका है, वह नीतीश कुमार की आलोचना कर रहा है जो एक योग्य इंजीनियर हैं। वह तो कैबिनेट की स्पेलिंग भी नहीं लिख सकता है।
पीएम मोदी की चुनावी जनसभा – बिहार के चार जिलों छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। समस्तीपुर और बगहा की चुनावी जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री का ऐलान – नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार फिर से सत्ता में आई तो बिहार में मेगा स्किल सेंटर बनाये जाएंगे। युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उनके लिए हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। वे नाथनगर से जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के समर्थन में जगदीशपुर स्थित लोकनाथ उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
गया जमाना लालटेन का – गोपालपुर में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम केंद्र के साथ मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। पूरे बिहार के बारे में सोचते हैं। वहीं, कुछ लोग परिवार, पति-पत्नी और बेटा के विषय में सोचते हैं।
विशेष खबरों में –
30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग
आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग