ख़बरें फटाफट- जगमग काशी के साक्षी बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ख़बरें फटाफट- जगमग काशी के साक्षी बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अवधूत भगवान राम का मनाया गया निर्वाण दिवस-
रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम आश्रम व शिवाला स्थित क्रीं कुण्ड में अघोरपीठ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर, सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के सानिध्य में अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम का निर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान कीनाराम स्थल में सीमित संख्या में सम्मिलित भक्तों ने दो गज की दूरी रखते हुए कतारबद्ध होकर समाधियों का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।

कार्यकर्ताओं का सफाई अभियान- भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल नगर में प्रमुख स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जिसके क्रम में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक वरुणापार क्षेत्र के एलटी ट्रेनिंग कॉलेज परिसर जहाँ राष्ट्रसंत पूज्य स्वामी विवेकानंद जी प्रवास किये थे वहाँ बागेश्वरी मंडल के कार्यकर्ताओं नें मंडल मंत्री मनीष गुप्ता के साथ पांचूबीर बाबा मंदिर,पोखरा व उस पौराणिक भवन में श्रमदान दिया जो स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतियों से जुड़ा है। कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई करते देख बहुत से लोग भी स्वयं आकर शामिल हो गए और साफ सफाई की।

हो सकता है बनारसी अंगवस्त्र से पीएम का अभिनन्दन
देव दीपावली पर जानिये क्या है प्रधानमंत्री का प्लान बनारस

सपाईयों ने किया विरोध– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे  इस दौरान वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के नेतृत्व में पीएम को उनके आगमन का विरोध किया।वही सपा जिलाध्यक्ष ने कहा पीएम किसानों के मुद्दे पर पहल करे।बता दें कि पुलिस ने सभी नेताओं को भट्ठी स्थित शांति सरोवर तालाब के पास सपा कार्यकताओं की गिरफ्तारी कर उनके विरोध को रोका।

फूलों से सजा गंगा घाट- गंगा घाटों को फूलों से महकाने के लिए कर्टन फूलों का इस्तेमाल किया गया था , दशाश्वमेध घाट से लेकर शीतला घाट, अस्सी घाट, राजघाट और अन्य कई घाटों पर 50 कुंतल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल हुआ अकेले दशाश्वमेध घाट पर महाआरती के लिए 10 कुंतल से ज्यादा गुलाब गेंदा, चंपा, चमेली, बेला और रजनीगंधा के फूलों का इस्तेमाल घाट को खूबसूरती से सजाने के लिए किया गया ,काशी में गंगा घाटों को सजाने के लिए सबसे ज्यादा जिस फूल का इस्तेमाल हुआ वह गेंदा और गुलाब के फूल हैं, गंगा घाटों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाब के फूल खासतौर से कश्मीर और दार्जिलिंग से मंगाए गए थे वहीं गेंदा और अन्य सजावटी विदेशी फूलों की मौजूदगी भी बनारस के गंगा घाटों को भव्यतम रूप दे रहे थे ।

 

पुजारियों का हुआ करोना टेस्ट– कोरोना काल में प्रधानमंत्री के इस दौरे पर स्वास्थ महकमा विशेष सावधानी रहा ,प्रधानमंत्री की विशेष पूजा कराने वाले ब्रहमणों का रविवार को कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधे घण्टे बाबा दरबार में गुजारे डोमरी राम घाट से क्रूज़ द्वारा प्रधानमंत्री ललिता घाट पहुंचे थे जहां से गाडी द्वारा बाबा विश्वनाथ के धाम परिक्षेत्र में पहुंचें, यहां मंदिर के चार प्रधान ब्राह्मण द्वारा पूजा कराया गया। सभी पुजारियों की कोविड-19 की जांच भी कराई गई देर शाम तक सभी की रिपोर्ट आ गई जिसमें सभी निगेटिव पाए गए।

 

बैंकों से नगदी गायब एटीएम खाली लोग हुए परेशान– बैंकों में शनिवार से आज भी अवकाश, बैंकों के दावे और सुविधाओं में अंतर। शादियो के मौसम में बैंक बंद एटीएम खाली से लोगो को पड़ रहा भटकना। अगर बात नदेसर से वरुणा पुल के बीच लगे एटीएम मशीनों की करे तो एकाध को छोड़कर सभी खाली और कुछ खराब पड़े है। यही हाल बरेका और चितईपुर और कचहरी व मकबूल आलम मार्ग के एटीएम मशीनों के है।

 

अराजक तत्‍वों ने पोती कालीख- मैदागिन चौराहे पर लगी राजीव गांधी की प्रतिमा पर अराजक तत्‍वों द्वारा कालिख लगाए जाने की जानकारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। आनन फानन इस बाबत पुलिस को सूचित करने के साथ ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पूर्व कांग्रेस नेता की मूर्ति पर कालिख फेंके जाने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। वहीं कांग्रेस नेताओं के द्वारा शिकायत पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

अत्याधुनिक सुविधाओं वाला थाना- कैंट स्टेशन पर जीआरपी का नवनिर्मित थाना जहां कैदी भी एसी में रहेंगे जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित  थाने का आज उद्घाटन हुआ। इस थाने का उद्धघाटन एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने अपने कर कमलों से किया।

प्रधानमंत्री का संदेश-मिर्जामुराद के खजुरी में जन सभा को सम्बोधित कि‍या। अपना उद्बोधन शुरू करते ही अन्नदाताओं को देवता बताकर प्रणाम करने वाले प्रधानमंत्री का यह उद्बोधन किसानों के ऊपर ही केंद्रि‍त रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश में चल रहे किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसानों को कुछ लोग भ्रमित कर रहे हैं और डरा रहे हैं वो भी उस चीज़ से जो कभी होने वाली नहीं है।   प्रधानमंत्री ने कहा, ”नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प और नए कानूनी संरक्षण दिए गए हैं। पहले मंडी के बाहर हुए लेनदेन ही गैरकानूनी थे। अब छोटा किसान भी, मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्यवाही कर सकता है। किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है।”

भोजपुरी में संबोधन- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर पहुँचते ही हर हर महादेव का जयघोष लगाया। इसके बाद भोजपुरी में कहा कि मेरी काशी के मेरे प्यारे भाई बहनों आप सब के प्रणाम बा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद मिर्जामुराद के आस पास के क्षेत्र विशेष कर राजातालाब, मिर्जामुराद, कछवा, कपसेठी, रोहनिया, सेवापुरी क्षेत्र के अन्न देवता लोगन के प्रणाम हो,  जनसभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

पुष्कर तालाब पर जले हजारों दीप – अस्सी स्थित पुष्कर तालाब पर देव दीपावली पर 5001 दीपक जलाए गए।

 

क्या कहा सीएम योगी ने–  सीएम योगी ने कहा कि गंगा आज केवल स्नान करने नहीं बल्कि आचमन के लायक हो गई है। प्रधानमंत्री के नमामि योजना के कारण यह संभव हुआ है। गंगा और विश्वनाथ धाम को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री के कारण ही हो रहा है। हजारों करोड़ की योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। कई योजनाएं अब भी चल रही हैं। यूपी के विकास के लिए पीएम मोदी का उनके ही काशी में एक बार फिर से स्वागत है।

विपक्षियों पर कटाक्ष- प्रधानमंत्री ने विपक्षियों पर वार करते हुए कहा हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर। जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब अपना परिवार और अपने परिवार का नाम होता है। हमारे लिए विरासत का मतलब हमारी आस्था, हमारी संस्कृति, हमारे मूल्य। हमारा ध्यान देश की विरासत और संस्कृति बचाने पर है।

सारनाथ का शो – भगवान गौतम बुद्ध की नगरी को पीएम नरेंद्र मोदी के आगवनी के लिए सारनाथ को दुल्हन की तरह सजाया गया था, शाम को सारनाथ स्थित पुरातात्विक खण्डहर परिसर धमेख स्तूप पर लाइट एंड साउंड सिस्टम शो से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में गौतम बुद्ध के जीवनी से रूबरू हुए ।

कट-आउट व होर्डिंग ले जाने की मची होड़- खजूरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम समाप्त होते ही प्रधानमंत्री अपने  हेलीकॉप्टर में बैठे भी नहीं होंगे कि कार्यक्रम स्थल के बाहर ग्रामीणों ने होर्डिंग उखाड़ कर ले कर भागने लगे। कोई प्रधानमंत्री का कट-आउट तो कोई बैनर उखाड़कर भागने में परेशान रहा। कई पुलिस वालों ने उन्हें रोका भी लेकिन ग्रामीण किसी की नहीं सुने।

 

 रेत शिल्प, झांकियों और रंगोली ने मोहा मन प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के कारण इस बार रेत शिल्प का अद्भुत नजारा देखने को मिला। कई घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रंगोली ने लोगों का मन मोह लिया।

 

आस्‍थावानों की अपार भीड़ ने गंगा की निर्मलता को नमन कर गंगा के प्रति अपार आस्‍था को ऊंचाइयां प्रदान कीं। दशाश्वमेध घाट पर हर साल की तरह अमर जवान ज्योति और इंडिया गेट ने आकर्षित किया। घाटों पर गुब्‍बारों और फूलों संग सजावट ने जहां विदेशियों को आकर्षित किया तो रेत पर आकृतियां उकेर कर घाटों की रौनक से पर्व को उल्‍लासित किया।

चुनाव की बातें

एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को सुबह नौ बजे से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई। लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी पहड़िया में वाराणसी के बूथों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई।
वहीं, एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान निर्धारित है। मतदान के लिए वाराणसी खंड के आठों जिलो में स्नातक के लिए कुल 127 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 311 होंगे। इसी प्रकार शिक्षक सीट के लिए 119 मतदान केंद्र व 120 मतदेय स्थल होंगे।
वाराणसी के अलावा भदोही, चंदौली,गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र में वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टियां जिले से रवाना होंगी। मतदान के बाद एआरओ की ओर से सील्ड बैलेट बाक्स पहड़िया मंडी, वाराणसी में आएंगे। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी में बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे।
वोटों की गिनती तीन दिसंबर को पहड़यिा मंडी में होगी। आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी बूथों पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती रहेगी। शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने को प्रशासन दृढ़ प्रतिज्ञ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!