बाबा के सप्तऋषि आरती के बाद परखा विश्वनाथ धाम का काम

बाबा के सप्तऋषि आरती के बाद परखा विश्वनाथ धाम का काम

सीएम ने सप्त ऋषि आरती में हुए सरीख ,निर्माण कार्यों के अवलोकन के बात कहा भव्य होगा बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 31 oct

-तराशे गए पत्थरों के निर्माण को मुख्यमंत्री ने देखा
– गंगा तट पर पहुंचकर किया प्रणाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। दर्शन पूजन के पश्चात उन्होंने निर्माण कार्यों को देखा और कहा बाबा श्री काशी विश्वनाथ का धाम भव्य होगा। मुख्यमंत्री करीब 8:10 बजे मंदिर प्रांगण पहुंच सप्त ऋषि आरती में शामिल हुए। आरती के पश्चात उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया। जिसके बाद प्रवेश द्वार से शनि मंदिर अक्षय वट हनुमान मंदिर होते हुए ज्ञानवापी मंडप पहुंचे। साथ ही निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री रानी भवानी उत्तरी प्रवेश द्वार पर चुनार के लाल बलुआ पत्थरों को तराश कर बनाए जा रहे नए प्रदक्षिणा मार्ग और भव्य प्रवेश द्वार के डिजाइन को देखा पत्थरों को तराश कर जो नक्काशी उभरकर आई उसको देखने के बाद मुख्यमंत्री ने इसे श्री बाबा विश्वनाथ की कृपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना को साकार होना बताया।

इसके बाद गंगा तट तक गए मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी सहित कई निर्माण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि भवनों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। बारिश के पश्चात जेट्टी का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट पर बने रैंप से होते हुए मणिकर्णिका घाट, जलासेन और ललिता घाट पर गए। मुख्यमंत्री ने मां गंगा को प्रणाम करते हुए आचमन भी किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि जलासेन घाट पर बने पुराने निर्माण को संरक्षित किया जाएगा। साथ ही गोयनका लाइब्रेरी को भी संरक्षण करने की योजना बनाई गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने सभी मंदिरों पुरानी धरोहरों को संरक्षित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के साथ धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, ओएसडी उमेश सिंह, एसडीएम विनोद सिंह, अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी निखलेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –

@ बनारस – जला आकाशदीप शहीद पुलिस और पीएसी जवानों की याद में

माता विन्ध्वासिनी के चारों ओर बनेगा 50 फीट का परिक्रमा पथ

पीएम के संसदीय क्षेत्र से पीएम ने नाम पर बड़ा फर्जीगिरी

city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट

 

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग

आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

 

 

 

 

 

</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!