@ बनारस – जला आकाशदीप शहीद पुलिस और पीएसी जवानों की याद में

@ बनारस – जला आकाशदीप शहीद पुलिस और पीएसी जवानों की याद में

 

शहीद जवानों के याद में अगले 30 दिन तक जलेंगे आकाशदीप
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 31 oct

दशाश्वमेध घाट पर वीर शहीदों की याद में जलाया गया आकाशदीप
गंगोत्री सेवा समिति की ओर से हर साल की तरह किया गया आयोजन

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति द्वारा शनिवार की शाम लोगों की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस और पी.ए.सी के वीर जवानों की याद में आकाश दीप जलाए गए । संस्था के सदस्यों ने कानुपर के बिकरु कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के साथ अन्य शहीदों पुलिस और पीएसी के जवानों को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

मासपर्यंत आयोजन
आयोजन की शुरुआत पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा के षोडशोचार पूजन से किया गया। जिसके बाद मां गंगा की पवित्र धारा में 101 दीप प्रवाहित हुए । इसके बाद वेद पाठ के बीच दिव्य ज्योति की टोकरी को अनंत आकाश की ओर ले जाया गया। आकाश मंडल में लालिमा छाने के साथ समिति ने उनका नमन किया जिन्होंने अपनी समूची जिंदगी आम नागरिकों के अमन-चैन को बनाए रखने के लिए अपने सुख-शांति को त्याग कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। कोरोना संकट के कारण संस्था के सदस्य ही इस क्षण के गवाह बने।

इसलिए जलाया जाता है आकाशदीप
परलोक के पुण्य पथ पर विचर रहे दिवंगत आत्माओं का मार्ग अलौकित रहे इस ध्येय से दिव्य कार्तिक मास में गंगा तट, सरोवरों, कूपों, बावड़ियों और घर की छतों पर आकाश दीप जलाने की प्रथा काशी में सदियों पुरानी है। इसी परंपरा की कड़ी में आश्विन पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा तक पुलिस और पीएसी के वीर शहीद जवानों की याद में ये आयोजन हुआ।

उपस्थिति रही
इस अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित किशोरी रमन दुबे ने बताया कि कोरोना के कारण परम्परा का निर्वहन करते हुए सांकेतिक तौर पर सिर्फ संस्था के सदस्यों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य रूप से कन्हैया त्रिपाठी, गणेशदत्त शास्त्री,दिनेश शंकर दुबे,भृगुनाथ द्विवेदी, राजेश शुक्ला समेत समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

 

आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –

माता विन्ध्वासिनी के चारों ओर बनेगा 50 फीट का परिक्रमा पथ

पीएम के संसदीय क्षेत्र से पीएम ने नाम पर बड़ा फर्जीगिरी

सूबे के वजीर दो दोनों के लिए बनारस में ..

बिहार के चुनावी रंग के साथ शहर की खबरें नए अंदाज में

city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट

 

 

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग

आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

 

 

 

 

 

</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!