

विंध्यवासिनी मन्दिर कॉरिडोर को योगी सरकार की मंजूरी, 50 फीट चौड़ा परिक्रमा पथ बनेगा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 31 oct
यूपी मंत्रीपरिषद की मंजूरी मिलने के साथ विंध्याचल में स्थित शक्तिपीठ विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर योजना को अमली जामा देने के रास्ते साफ हो गए है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई कैबिनेट की बैठक में मंदिर के चारों तरफ 50 फीट चौड़ा परिक्रमा पथ बनाने को स्वीकृत हुआ।निर्णय के अनुसार परिक्रमा पथ पर सुंदरीकरण के तहत तमाम विकास कार्य भी कराये जायेगें । मंत्रिपरिषद ने सीएम योगी को सभी फैसले के लिए अधिकृत भी किया है यानि विकाश के दरमियाँ आने वाली अड़चनों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री निर्णय लेने ले लिए स्वतंत्र होंगे।
ये है तैयारियां
विन्ध्यवासिनी मन्दिर कॉरिडोर बनाए जाने के लिए विन्ध्यवासिनी मन्दिर के आस-पास चारों ओर 50 फीट चौड़ाई वाला परिक्रमा पथ बनाया जाएगा। गंगा नदी के तट पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना अर्थ गंगा के अन्तर्गत जलक्रीड़ा एवं साहसिक पर्यटन से जुड़ें कार्य का विकाश होगा । आस पास जल प्रपात संग विन्डम फाल, कुशेरा फाल, टाडा फाल का भी नए सिरे से सुंदरीकरण होगा । ईको टूरिज्म बढ़ावा देने पर जोर होगा । ताकि पर्यटकों आकर्षित कर यहाँ का आवागमन बढ़ाने के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन किया जा सके ।
पर्यटन मंत्री का कथन
यूपी के पर्यटन, संस्कृति धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के अनुसार आदि शक्ति मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर अनादिकाल से अत्यन्त प्रसिद्ध श्रद्धा और आस्था का केन्द्र रहा है। विन्ध्याचल स्थित मुख्य मन्दिर मां विन्ध्यवासिनी धाम के चारों तरफ श्रद्धालु को परिक्रमा करने के दौरान परिक्रमा मार्ग संकरा होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। विन्ध्यवासिनी मन्दिर परिक्रमा मार्ग बन जाने से पर्यटकों और श्रद्धालुओें को सहूलियत मिलेगा।
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
पीएम के संसदीय क्षेत्र से पीएम ने नाम पर बड़ा फर्जीगिरी
सूबे के वजीर दो दोनों के लिए बनारस में ..
बिहार के चुनावी रंग के साथ शहर की खबरें नए अंदाज में
city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट
विशेष खबरों में –
30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग
आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग
धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा