@ banaras  – बनारस की वो ख़बरें जिनका है आपसे सरोकार

@ banaras – बनारस की वो ख़बरें जिनका है आपसे सरोकार


कुर्सी न मिलने से नाराज विधायक SDM की शिकायत लखनऊ पहुंचाई
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 1 NOV

मामला कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और एसडीएम सदर प्रमोद पाण्डेय के बीच की है और जगह वाराणसी के रामनगर पालिका परिषद कार्यालय की। विधायक का आरोप है कि एसडीएम प्रमोद पाण्डेय अपने दो सहयोगियों संग रामनगर पालिका परिषद कार्यालय में बैठे थे जहाँ उनके पहुंचने पर उन्हें कुर्सी ऑफर नहीं किया गया। ये व्यवहार विधायक को इतना नागवार गुजरी की विधायक वहां से उलटे पाँव निकलना ही श्रेयकर समझा।  दूसरी तरह मामला की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर विधायक को मनाने की भी जुगत की जिसके प्रयास में रामनगर किला तक ये आ पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी हाँ ये जरूर रहा कि नाराज विधायक ने एसडीएम सदर को अपने कार्यालय में आकर मिलने की बात जरूर कही। एक्शन मोड़ में आये नाराज विधायक मोबाईल पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को मामले की गंभीरता बताया और तत्काल पालिका कार्यालय में ईओ के नियुक्ति की मांग भी कर डाला । असल में  रामनगर पालिका में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण एसडीएम सदर ही वहां के कार्यभार को संभाले हुए हैं। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा एसडीएम का बर्ताव ठीक नहीं  जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों से ही सही से बर्ताव नहीं कर रहे हैं तो आम जनता का क्या करेंगे। पूर्व में ही एसडीएम सदर के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत की थी लेकिन उन्होंने स्वयं भी एसडीएम के रवैये को देख लिया।पार्टी के ऊपर के लोगों को मामले की जानकारी दे दी गई है। बसपा तथा सपा सरकार में भी किसी अधिकारी ने ऐसा बर्ताव नहीं किया था। तो वही एसडीएम सदर का कहना है  दुर्व्यवहार करने की बात गलत है  विधायक के आते ही कुर्सी मंगवाई गई लेकिन कुछ लोगों के बहकावे में आने से वे नाराज हो गए।  जो भी हो लेकिन लोग इस चर्चा के चटखारे ले रहे है।

आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –

गुड़ ,लाई और चना खाकर कूपोषित बच्चे होंगे पोषित

आनंदी बेन पटेल दो नवंबर को वाराणसी आएंगी, महिलाओं के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करेंगी

खबरें फ़टाफ़ट – बनारस की हलचल संग बिहार के चुनाव पर नजर

 

मुख्यमंत्री का बनारस दौरा – 

विशेष खबरों में –

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

 

 

 

</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!