खबरें फटाफट- बनारस की खबरें संग बिहार चुनाव पर एकनजर

खबरें फटाफट- बनारस की खबरें संग बिहार चुनाव पर एकनजर

 

कोरोना वारियर्स का किया सम्मान- प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल (पंजी) द्वारा रविवार को पराड़कर भवन में आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह एवं सदस्यता अभियान में ‘कर्मवीर व्यापारी बंधुओं और कोरोना वारियर्स शहर के सम्मानित पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ।

पराली जलाने पर गिरफ्तार– मिर्जामुराद पुलिस ने जोगियापुर गांव में पराली जला कर वायु दूषित करने के आरोप में पांचू यादव को पकड़ा है। सेवापुरी ब्लाक में कृषि विभाग के कर्मचारी राजेश कुमार यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया पराली जलने से नुकसान-खेतों में आग से पैदावार बढ़ाने में सहायक सूक्ष्म जीव नष्ट होते हैं- मिट्टी की गुणवत्ता प्रभावित होती है।

बस्ती में गर्म कपड़ों का वितरण – वस्त्र दान फाउंडेशन द्वारा नुआंव सेवा बस्ती में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। गर्म कपडे पाकर ग़रीबों के चहरे खिल उठे। संस्था के संस्थापक सुधांशु सिंह ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी प्रतिदिन गर्म वस्त्र व कंबल वितरण किया जायेगा, जिसकी शुरुआत नुआंव सेवा से हुई है।

करें ट्रैफिक नियमों का पालन–  यातायात पुलिस लाइन में एसएसपी अमित पाठक ने यातायात माह का शुभारम्भ किया और जागरूकता वाहन को रवाना किया। इसके पहले उन्होंने टट्रैफिक पुलिस लाइन में एसएसपी अमित पाठक ने ट्रैफिक सिपाहियों और स्काउट गाइड के जवानों को सम्बोधित किया और उन्हें यातायात माह का महत्व बताया। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह सहित सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

@ banaras – बनारस की वो ख़बरें जिनका है आपसे सरोकार
गुड़ ,लाई और चना खाकर कूपोषित बच्चे होंगे पोषित

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

 वर्षों पुराना विवाद हुआ समाप्त – पिंडरा क्षेत्र के करखियाव गांव के 31 वर्ष के पुराने विवाद को रविवार को छुट्टी के दिन एसडीएम पिंडरा ने संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में चार घण्टे के  पंचायत के बाद सुलह हो पाया। इस दौरान कई बार मामला बिगड़ता नजर आया लेकिन एसडीएम ने स्थिति को संभाली।  करखियाव गांव में एक आराजी में कई लोगों द्वारा बैनामा लेने के बाद उसमें रास्ते को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर 31 वर्षो से उसमे शामिल लगभग एक दर्जन लोग एक दूसरे के आमने सामने थे।

                बिहार चुनाव

बिहार चुनाव के बाद NDA छोड़ देंगे नीतीश कुमार– चिराग पासवान ने रविवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी से नाता तोड़कर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को चुनौती देने की एक और कोशिश करेंगे।

तेजस्वी के सवाल- छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले उनसे 11 सवाल पूछे हैं, उन्होंने ट्वीट किया है, “माननीय प्रधानमंत्री जी आज बिहार दौरे पर आ रहे है चूँकि वो बिहार में चुनावी प्रचार में आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन और बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर ही अपनी राय रखेंगे।

इसे भी पढ़िए
आनंदी बेन पटेल दो नवंबर को वाराणसी आएंगी, महिलाओं के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करेंगी

चुनाव में मोदी का हमला – छपरा की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को एक बार फिर से जंगलराज और लकड़सूंघवा की याद दिलाई है। छपरा, समस्‍तीपुर, मोतिहारी और बगहा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने राजद नेता तेजस्‍वी यादव और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार फिर डबल-डबल युवराज के हारने की बारी आ गई है। जो हाल उत्‍तर प्रदेश में डबल युवराज का हुआ, अब यही हाल बिहार में होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री का विपक्षियों पर हमला- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया। पुलवामा हमले में पड़ोसी देश से सच सामने आने के बाद जहां उन्‍होंने कांग्रेस को कड़े लहजे में घेरा, वहीं राजद को परिवारवाद और जंगलराज के लिए जनता का गुनहगार बताया। पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने और सत्ता में एक बार फिर से नीतीश कुमार की वापसी के लिए रविवार को एक पर एक ताबड़तोड़ चार चुनावी रैलियां कीं।

सरकार को बदलने के लिए तैयार- कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार बिहार की जनता लूट और झूठ की सरकार को बदलने के लिए आमादा है इसलिए इस चुनाव के बाद इस सरकार की विदाई निश्चित है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!