

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा के सवा तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 1 NOV
-लाई-चना, गुड़, मिठाई, फल, बिस्कुट का वितरण कराएंगे रविंद्र जायसवाल
– वरुणा उस पार के बच्चों के लिए पुष्टाहार थैली का वितरण खजूरी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से – वरुणा इस पार के कुपोषित बच्चों को उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के गुलाबबाग कार्यालय से
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन आँगनवाड़ी सेंटर और कार्यकत्रियों का हाल जाने सोमवार को बनारस आ रही राज्यपाल के आने के ठीक पहले शहर उत्तरी के विधायक और राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) स्टांप न्यायालय के पंजीयन विभाग रविंद्र जायसवाल ने अपने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में संचालित सवा तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले लिया हैं। ये घोषणा गुलाब बाग स्थित उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में की। घोषणा के अनुसार प्रत्येक माह अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों के लिए लाई-चना, गूण, मिठाई, फल, बिस्कुट का वितरण होगा । साथ ही कुपोषित बच्चों के लिए वर्ष में एक बार कपड़े भी दिए जाएंगे। असल में प्रधानमंत्री व राज्यपाल की मंशा के अनुरूप पुष्टाहार सामग्री वितरण का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करना व रखना है, क्योंकि ये बच्चे देश के भविष्य हैं। उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 400 से ज्यादा कुपोषित बच्चे हैं, इनकी दो श्रेणियां है अतिकुपोषित और कुपोषित। ऐसे सभी बच्चों को माह में दो बार आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाओं और कार्यकर्ती के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। मंत्री ने आज रविवार को अपने विधानसभा कार्यालय गुलाबबाग से पुष्टाहार थैली वितरण के कार्य का शुभारंभ किया।
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
खबरें फ़टाफ़ट – बनारस की हलचल संग बिहार के चुनाव पर नजर
बाबा के सप्तऋषि आरती के बाद परखा विश्वनाथ धाम का काम
मुख्यमंत्री का बनारस दौरा –
विशेष खबरों में –
30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग
आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग
city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट