खबरें फटाफट- शहर के साथ बिहार चुनाव का अलग अंदाज

खबरें फटाफट- शहर के साथ बिहार चुनाव का अलग अंदाज

 

 

रेल कर्मियों का प्रदर्शन– कर्मियों के रात्रि ड्यूटी भत्ता को बंद किये जाने के रेलवे बोर्ड के आदेश के खिलाफ NE रेलवे मेंस कांग्रेस एवं ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रेल कर्मियों ने डीआरएम ऑफिस NE रेलवे के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन किया।

जब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक

@ बनारस – 4 nov को बनारस की बड़ी खबरें

नामांकन शुरू- वाराणसी शिक्षक एमएलसी क्षेत्र की 2 सीटों में वाराणसी के अलावा जौनपुर, गाज़ीपुर, बलिया, मिर्ज़ापुर, चंदौली, भदोही और सोनभद्र जनपद के स्नातक और शिक्षक मतदाता समाहित हैं। एमएलसी की 2 सीटों पर 8 जिलों के 20 हजार स्नातक और 22 हजार शिक्षक अपने मतदान का 1 दिसंबर को उपयोग करेंगे।

कुलपति से गुहार- शिक्षकों ने कुलपति से आग्रह किया है कि उनके चार महीनों का वेतन भुगतान जल्द से जल्द किया जाए साथ ही शिक्षकों और उनके परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सही निर्णय लिया जाए।

वंदे मातरम का प्रदर्शन– प्रणाम वंदे मातरम् समिति ने जिला मुख्यालय पर रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी पर भ्रष्ट महाराष्ट्र सरकार व परमवीर सिंह मुम्बई पुलिस कमिश्नर के द्वारा दमनात्मक कार्रवाई, मारपीट व अवैधानिक गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व परमवीर सिंह का फोटो फूंक कर विरोध प्रकट किया व जमकर नारेबाजी की।

@बनारस – वाराणसी बड़ी खबरें जिन्हें आपको जानना चाहिए

आमजन से कोरोना काल में दान में आये राम मंदिर निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये

गैंगरेप से शरमाई काशी , rajyapal के प्रवास के दौरान दुराचारियों की करतूत

बिहार चुनाव

बीजेपी अध्यक्ष कि अपील – दरभंगा के हायाघाट और जाले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों से कहा कि विकास चाहिए तो एनडीए चाहिए। विकास चाहिए तो मोदी जी चाहिए। विकास चाहिए तो नीतीश कुमार चाहिए। और अगर विनाश चाहिए तो आरजेडी चाहिए।

बनाएंगे नया बिहार– राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा
हो जाओ तैयार, अब महागठबंधन सरकार, आप तक पहुंचाएगी रोजगार। किसान का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ। बेटियों को मुफ्त शिक्षा और इन्साफ, सब वर्गों की तरक्की से बाधाएं साफ। उद्योग-व्यापार लगाएंगे, नया बिहार बनाएंगे।

नीतीश के आखिरी चुनाव एलान पर तेजस्वी का जवाब– तेजस्‍वी ने पलटवार करते हुए कहा  मैं जो बात पहले से कहता रहा हूं कि नीतीश कुमार जी थक चुके हैं, उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। वो जमीनी हकीकत को पहचान नहीं पाए और जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव- पूर्णिया के धमदाह में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा, ‘जान लीजिए, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों मतदान होगा और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।

प्रधानमंत्री की चिट्ठी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम एक पत्र लिखा है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा – मुझे नीतीश सरकार की जरूरत है ताकि बिहार में विकास ठप न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!