बनारस में जल्दी ही होंगे एक छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालय

बनारस में जल्दी ही होंगे एक छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालय

वाराणसी में होगा एक ही छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालय
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 6 nov

प्रदेश सरकार प्रयोग के तौर पर एक ही छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालय खोलने जा रही है। जिसका शुरूआत गोरखपुर एवं वाराणसी से होना है । अगर प्रयोग सफल रहा तो इसे प्रदेश के हर जिले में बारी बारी लागू किया जाएगा। सरकार इस योजना कोअमली जामा पहनाने के लिए सभी विभागों से राय मांग कर सबके मंशा को जान चुकी है। सरकार राजधानी स्थित सचिवालय भवन या जवाहर भवन एवं इन्दिरा भवन अथवा दिल्ली के शास्त्री भवन, नार्थ व साउथ ब्लाक आदि के तर्ज पर होने वाले इस कार्यालयों से एक ही छत के नीचे होने से जनता को सही मायने में  अनावश्यक रूप से भाग दौड़ नहीं करना होगा ।  विभागीय अधिकारियों के बीच आपसी बेहतर तालमेल और इनपर वाले खर्चे पर भी काबू किया जा सकता है। इस योजना के तहत बनारस में कचहरी क्षेत्र में बहुमंजिली इमारत का निर्माण कार्य प्रगति पर भी है।

जुड़ीं खबरें , पढ़िए – 

खबरें फटाफट- शहर के साथ बिहार चुनाव का अलग अंदाज

@बनारस – वाराणसी बड़ी खबरें जिन्हें आपको जानना चाहिए

आमजन से कोरोना काल में दान में आये राम मंदिर निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये

 

 

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

 

 



 

</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!