
कमला हैरिस अमेरिका की पहली, महिला अश्वेत, उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं । 250 साल की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर, एक भारतीय मां की कोख से जन्मी कमला ने हम सबको गौरवान्वित किया है।
प्रधानमंत्री की सौगात– नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को सुबह 10.30 बजे वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग 700 करोड़ की परियोजनाओं के उपहार के साथ स्मार्ट काशी की नींव रखेंगे। इन योजनाओं के अंतर्गत शहर के सभी वार्डों के पुनर्विकास का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे।
बाइडेन चुने गए अमेरिका के राष्ट्रपति
एमएलसी चुनाव- वाराणसी शिक्षक एमएलसी क्षेत्र की 2 सीटों में वाराणसी के अलावा जौनपुर, गाज़ीपुर, बलिया, मिर्ज़ापुर, चंदौली, भदोही और सोनभद्र जनपद के स्नातक और शिक्षक मतदाता समाहित हैं। एमएलसी की 2 सीटों पर 8 जिलों के 20 हजार स्नातक और 22 हजार शिक्षक अपने मतदान का 1 दिसंबर को उपयोग करेगें।
@बnaras – जानिये बनारस की 7 नवम्बर की हलचल
19 नवंबर से सरकारी जूनियर स्कूलों को खोलने की तैयारी
चाइनीज मूर्तियों की डिमांड घटी अब गंगाजी के मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की धूम
किसानों के बीच कृषि मंत्री – नीति आयोग द्वारा मॉडल ब्लाक के रूप में विकसित किये जा रहे सेवापुरी ब्लाक के मटुका गांव में शनिवार को कृषि राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को किसानों की चिंता है कि किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए।
वर्चुअल रैली का विरोध– महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कमिश्नरी पहुंचा, शिक्षक एमएलसी के चुनाव को देखते हुए पूरे वाराणसी मंडल में आचार संहिता लगी हुई है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 तारीख को वर्चुअल सभा में लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं के विरोध का ज्ञापन सौंपा।
इन्हे भी पढ़िए
बिहार का चुनावी हलचल
एक्जिट सर्वे- बिहार विधान सभा के लिए तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के पश्चात हुए एक्जिट सर्वे के अनुसार राज्य में राजनीतिक बदलाव के संकेत हैं जिसमें तेजस्वी यादव का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकता है। एक्जिट पोल के अनुसार, जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक जमीन खिसक रही है तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन के बावजूद सत्ता में उनकी वापसी के आसार नहीं दिख रहे। अपने को हनुमान बताने वाले चिराग पासवान ‘लंका के बजाय अयोध्या में आग’ लगाते हुए दिख रहे हैं
तीसरे चरण का मतदान- चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में 57.91 फीसदी मतदान हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव हुआ और इस चरण में 1,204 उम्मीदवार मैदान में थे। सभी 33,782 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ था।
बिहार में नया शासन– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, बिहार चुनाव में हम इतिहास बनाने जा रहे हैं। 15 साल के एनडीए शासन के बाद एक और नया शासन होगा, जो 3/4 बहुमत के साथ होगा। बिहार के विकास की रूपरेखा जो प्रधानमंत्री मोदी जी की कल्पना में है, उसे नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूरा करेंगे।
मतदान किशनगंज का– किशनगंज जिले में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 59.99 फीसदी और कटिहार में 48.4 फीसदी मतदान हुआ।
मतदान का बहिष्कार– सिमरिया के लोगो ने कहा यहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। करीब 5000 वोटर्स मतदान का बहिष्कार करेंगे। बहिष्कार के कारण आठ बूथों पर मतदान को रद्द कर दिया गया उनलोगों का एक ही नारा है, ‘जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं।’