
वेतन बना मौत का कारण , छत से कूद दी जान
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 10 न्यूज़
लॉक डाउन का ओट लेकर बनारस की अधिकांश स्कुल प्रबंधन अपने स्टाफ के साथ नाइंसाफी कर रहे है और ये नाइंसाफी का सीधा असर सेलरी पर दिखता है। आलम यह है सनबीम ग्रुप ,दिल्ली पब्लिक , जीवन दीप हरसेवानन्द, मिशनरी संग बड़े नाम के स्कुल और कालेज आधे वेतन पर काम करा रहे है। ये वो मार है जिसका असर पेट के साथ सामजिक प्रतिष्ठा से भी जुड़ी हुई है साफ है कि परेशान कर्मचारी अपने परिवार और समाज में समन्वय स्थापित करने में विफल साबित होते नजर आ रहे है।वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के बादशाह बाग कालोनी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने मकान की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। शिक्षक का शव सोमवार को तड़के घर के बाहर पड़ा मिला। पुलिस शिक्षक की पत्नी व प्रधानाचार्य के बयान का परीक्षण कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। शिक्षक की पत्नी के अनुसार कोरोना काल में वेतन न मिलने के कारण पति तनाव में थे जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य की माने तो छह माह के अवैतनिक अवकाश पर जाने के कारण वेतन नहीं दिया गया है। लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र के नया गांव निवासी आरिफ हुसैन किराए पर रहते थे। पुलिस ने घटना को फिलहाल आत्महत्या मान रही है।
बनारस की खबरें , इन्हें भी जानिए –
खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव का अलग अंदाज
@बनारस – बनारस की दिन भर की बड़ी हलचल
मिर्ज़ापुर के मुन्ना त्रिपाठी पहुंचे बनारस किया गंगा आरती
सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो के जरिये जानिए भगवान बुद्ध का जीवनगाथा
शहर बारूद के साथ , लगातार मिल रहे पटाखों की बड़े खेप से सब हैरान
इन्हें भी पढ़िए –
कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारीजब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक
बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी
विशेष खबरों में –