खबरें फटाफट- शहर संग बिहार के समाचार का अलग अंदाज

खबरें फटाफट- शहर संग बिहार के समाचार का अलग अंदाज

अन्नपुर्णा मंदिर तैयारियों का निरीक्षण- धनतेरस महापर्व और स्वर्णमयी अन्नपूर्णा दर्शन की तैयारियों का आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण ,चार दिवसीय दर्शन को लेकर एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश,आम दर्शनार्थियों का प्रवेश गेट न एक सुबह 6 बजे से वही निकास राम मंदिर से कलिका गली में होगा,सोशल दूरी का होगा पालन मास्क नही तो प्रवेश नही।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर आयुर्वेद की वैज्ञानिक संगोष्ठी– महामृत्युन्जय मन्दिर परिसर स्थित धन्वन्तरि अमृत कूप एवं धनवत्रेश्वर महादेव पर राष्ट्र के श्री स्वास्थ्य के निमित्त विभिन्न चिकित्सा संगठनों ने वैदिक ऋचाओं के साथ भगवान धन्वन्तरि का पूजन अर्चन एवं हवन किया – पूजन-अर्चन के पश्चात् उक्त स्थान पर आयुर्वेद की वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जानिये – दीपोत्सव का महापर्व महत्त्व और शुभ मुहूर्त

लकी यादव के पैतरे से धराशाही हुए बाहुबली धनंजय सिंह

लावारिस बैग मिलने से पुलिस हुई हालकान -त्यौहार के मद्दे नजर चलाए जा रहे चेकिगं अभियान के दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पास लावारिस बैग मिलने से सिगरा पुलिस समेत डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गयी कोई संदिग्ध वस्तु ना मिलने से राहत की सांस ली।

गौशाला से 50 हजार रुपये की गाय चोरी- रोहनिया जगरदेवपुर गांव में बुधवार को श्याम बिहारी सिंह के घर पर चोरो ने गौशाला में बघी एक 50 लाख की लागत की गाय को खूंटे से खोलकर चोर उठा ले गये।

 

कोरोना अपडेट- मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 11 नवंबर को कोरोना के 57 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,73 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,,
वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17633 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 16627 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 724 है कोरोना के कारण अब तक 282 मरीजो की मौत हो चुकी है

 

बदल गए मार्गों के नाम- मुख्यमंत्री के आदेश पर मोहनसराय-अदलपुर मार्ग का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग किया गया है।जबकि मोहनसरायअकेलवा-लहरतारा वाया गंगापुर मार्ग का नाम राजनारायण सिंह मार्ग होगा।इसी तरह खनाव टिकरी मार्ग से कुरहुआ काशीपुर होते हुए तारापुर मार्ग का नाम शहीद सार्जेंट विशाल कुमार पाण्डेय मार्ग रखा गया है।

 

बिहार समाचार 

मांझी का प्रहार– जीतन राम मांझी ने कहा, ‘जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है.. ठीक उसी प्रकार से चिराग साहब ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया,निश्चित तौर पर डाल तो कटी है लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गए हैं।

इन्हें मिली हार– बिहार सरकार में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला को राजपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के विश्वनाथ राम ने करीब 20 हजार वोटों के अंतर से हराया,
वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री फिरोज अहमद को सिकटा सीट पर भाकपा-माले के बृजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने करीब 13 हजार मतों के अंतर से पराजित किया, राज्य सरकार में मंत्री एवं जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार को जमालपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार सिंह ने करीब चार हजार मतों से पराजित किया, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला को राजपुर सीट पर कांग्रेस के विश्वनाथ राम ने करीब 20 हजार वोटों के अंतर से हराया,राज्य के मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार ब्रजकिशोर बिंद को चैनपुर सीट पर बसपा प्रत्याशी जमा खान ने 24 हजार से अधिक मतों से पराजित किया।

 

संजय राउत का बयान-शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि तेजस्वी यादव इस चुनाव में ‘मैन ऑफ द मैच’ बनकर उभरे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!