ख़बरें फटाफट- अलग अंदाज में समाचार

ख़बरें फटाफट- अलग अंदाज में समाचार

मां अन्नपूर्णा का खज़ाना भक्त हुए निहाल – मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन भक्तों के लिए सुलभ कर दिए गए। मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी भक्तों में धान का लावा और एक रुपये का सिक्का बांट रहे हैं। भक्त खज़ाना लेकर निहाल हो रहे हैं।
मां अन्नपूर्णा का दरबार ऐसा है जहां श्रृष्टि के पालनहार महादेव भोले शंकर ने भी भिक्षा मांगी थी।

कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां- बिहार समेत अन्य प्रदेशों के उपचुनावों में मिली बंपर सफलता ने भाजपा कार्यकताओं को खुशी से लबरेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में मिठाईयां बाटी तो ढोल ताशे के साथ जुलूस निकाला।

महामना की पुण्यतिथि-काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्‍न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की आज 74वीं पुण्यतिथि है। इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय सहि‍त देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। ब्रि‍टि‍श कालीन भारत में देश को राष्‍ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का स्‍वप्‍न देखने वाले मालवीय जी ने काशी में बनारस हि‍न्‍दू युनि‍वर्सि‍टी की परिकल्पना की और उसे साकार किया।

इन्हे भी पढ़िए
स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा का चार दिवसीय दर्शन शुरू

दूसरे दिन लाइट एंड साऊंड शो से दुखी हुए दर्शक

धनतेरस 13 नवम्बर, शुक्रवार को

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद- अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हम लोगों ने पिछले साल धरना प्रदर्शन कर सड़क का नामकरण किए जाने की मांग की थी। वह प्रयास अब सफल हुआ है। तहसील बार के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
अधिवक्ताओं ने तहसील राजातालाब के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद पत्र भी प्रेषित किया।

 

बिहार समाचार 

चुनाव बाद बोले नीतीश कुमार– नीतीश कुमार ने कहा, ‘शपथ ग्रहण को लेकर अभी फाइनल नहीं हुआ। विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर तक है। अभी तारीख नहीं तय नही की गई है। एनडीए की बैठक में औपचारिक निर्णय किया जा सकेगा। चारों घटक दल की औपचारिक बैठक शुक्रवार होगी उसके बाद निर्णय होगा।

नीतीश का इनकार-नीतीश ने संन्यास की बात से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने संन्यास लेने की बात नहीं की। अंतिम सभा में हमने यही कहा था कि अंत भला तो सब भला। आप हमारे भाषण में जहां हमने बोला उसके आगे और पीछे सुन लीजिए सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।’ इस दौरान नीतीश ने यह भी कहा, ‘आप लोगों ने ठीक से नहीं सुना। बात समझ गए न। हम हर अंतिम चुनावी सभा में यह बात बोलते रहे हैं। अंत भला तो सब भला।

तेजस्वी का आयोग पर आरोप-  आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर उठाई अंगुली। कहा- असेंबली इलेक्शन में जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में, लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में।

 

 

स्पेशल में

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ट्रंप पर गिर सकती है गाज, जा सकते हैं जेल– लोगों को बाइडेन के राष्ट्रपति की ताजपोशी का इंतज़ार है। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प को कड़े मुकाबले के बाद हार मिली, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ट्रम्प को इस कहाव हार के बाद आगे और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कहा तो यह तक जा रहा है कि राष्ट्रपति पद से हटते ही वह जेल भी जा सकते हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप पर कई घोटालों के आरोप लगे थे। लेकिन राष्ट्रपति होने की वजह से आरोप केवल आरोप ही रह गए। क्योंकि राष्ट्रपति होते हुए उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!