
भैया दूज– दिवाली के दूसरे दिन भाई-बहन का पावन पर्व भैया दूज धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का पर्व बहन और भाई के अटूट रिश्ते को समर्पित करता है इस दिन बहने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती करती हैं तथा उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ होने की कामना करती हैं।
महिला पुलिस से अभद्रता-एक व्यक्ति को थाने से छुड़ाने पहुंचे तीन मनबढ़ों ने वहां खड़े संतरी से पहले धक्का मुक्की और मारपीट की उसके बाद वहां पहुंची महिला पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। मामले का संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चारों मनबढ़ों को गिरफ्तार कर लिया है।
कलम दवात की पूजा- कायस्थ समाज के सदस्यों ने यम द्वितीया के मौके पर अपने प्रेरणास्नेत भगवान चित्रगुप्त का पूजन किया। आज भगवान चित्रगुप्त के समक्ष कलम-दवात रखे गए और उनकी भी पूजा की गई।
आईटीआई छात्रों से रूबरू हुए मुन्ना भैया- मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी उर्फ मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा ने सोमवार को आईआईटी बीएचयू के छात्रों से बातचीत की। आईआईटी बीएचयू के लिट् और ड्रामा क्लब की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में दिव्येन्दु ने अभिनय के क्षेत्र में अपने संघर्ष के किस्से भी सुनाए। वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ में मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे दिव्येन्दु ने इस दौरान बनारस में शूटिंग के अनुभव को भी साझा किया।
प्रशासन के दावे हुए असफल, जम कर फूटे पटाखों ने बिगाड़ी बनारस की आबोहवा, कोविड का खतरा बढ़ने के आसार
जब मंगल कामना के लिए बहनें देती है श्राप
जानिए , लक्ष्मी का अर्थ, कौन थे माता पिता भाई बहन और क्या है सवारी
कोरोना अपडेट– आज 16 नवंबर को कोरोना के 54 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,77 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,2 मरीज की मौत हुई है वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17934 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 17028 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 618 है कोरोना के कारण अब तक 288 मरीजो की मौत हो चुकी है।
बरेका में छठ पूजा – कोविड को देखते हुए बरेका प्रशासन ने प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर भी खास इंतजाम किया है। बगैर कोरोना जांच रिपोर्ट के किसी को भी सरोवर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।छठ पूजा में विशेष सावधानी बरतते हुए सभी की कोरोना जांच बरेका के केंद्रीय चिकित्सालय में निशुल्क तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को होगी।
बिहार समाचार
नीतीश सीएम संग दो उपमुख्यमंत्री की शपथ– नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, राज्यपाल फागु चौहान ने सोमवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई नीतीश के अलावा बीजेपी कोटे से दो उप मुख्यमंत्री (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) ने भी शपथ ग्रहण की, जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि बीजेपी के मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय ने शपथ ली है,नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 15 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली।
चिराग का तंज भरा ट्वीट-ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई, उम्मीद है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
किसने लिए शपथ
जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से पांच लोगों को मंत्री बनाया गया है,जेडीयू से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।
हिंदुस्तानी अवाम पार्टी यानी ‘हम’ से संतोष मांझी और विकासशील इंसान पार्टी यानी ‘वीआईपी’ से मुकेश साहनी ने शपथ ली, संतोष मांझी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई– बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई. मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली, एनडीए परिवार बिहार के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेगा मैं केंद्र सरकार की ओर से बिहार के कल्याण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन देता हूं।
तेजस्वी यादव का कटाक्ष– तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा,”नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं,आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे।