खबरें फटाफट- शहर की हलचल संग अन्य समाचार का  फटाफट अंदाज

खबरें फटाफट- शहर की हलचल संग अन्य समाचार का फटाफट अंदाज

कन्हैया ने किया कालिया नाग का मर्दन- तुलसी घाट पर वृन्दावन का वह पल जीवंत हुआ जिसमे भगवान् कृष्ण बिना किसी भय के अपने साथियों की गेंद लेने उस यमुना में छलांग लगाते हैं जिसका जल कालिया नाग के ज़हर के कारण दूषित हो चुका है।कालिया नाग के ज़हर छोड़ने वाले फन पर सवार होकर बंसी बजाते कृष्ण मुरारी यमुना की सतह पर दिखे तो चारों तरफ भगवान् श्रीकृष्ण का जयघोष सुनी देने लगा। ढोल, घंटे, डमरू और शंख की गगन भेदी स्वरों से गंगा तट गुंजित हो उठा।

यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन- रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों को ध्यान में रखकर गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

@ बनारस – शहर के दिन भर की बड़ी हलचल की जानकारियां

पाबंदियां दरकिनार कर श्रद्धालु पहुंचे कालिया दहन का लीला देखने

टावर वैगन का शुभारंभ– मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 08 से मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा टावर वैगन का शुभारंभ झण्डी दिखाकर अनुरक्षण के लिए रवाना कर किया गया ।

पुलिस पर हमला कर वांछित छुड़ाया ,गिरफ्तार

अयोध्या के बाद काशी में दिखेगा भव्यता देव दीपावली की

जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य

तालाब पर किया सफाई– रोहनिया- स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन मिल्कीचक गांव मे स्थित प्राथमिक विद्यालय व तालाब की साफ सफाई की गई जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोगों ने अपना सहयोग देकर तालाब के घाट की साफ सफाई की ताकि लोग पूजन कर सके किसी को भी परेशानी न हो सके।

विद्यालय का निरीक्षण- खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को विकास खण्ड के आधा दर्जन परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालयों में कायकल्प के तहत कार्य न होने पर फटकार लगाई तो कही प्रशंसा की।

विद्यालयों को संवारने का निर्णय लिया- पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय थानारामपुर प्रथम पर बुधवार को पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। जिसमें पुरातन छात्रों ने विद्यालय के विकास के प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सर्वांगीण विकास करने का निर्णय लिया। इस दौरान स्मार्ट क्लास रूम बनाने और चार एलईडी टीवी, आरओ दिया।

 

विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें

डाला छठ- चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व

 

मृदुला सिन्हा का निधन– गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन हो गया है, मृदुला सिन्हा शुरू से जनसंघ से जुड़ी रहीं और भाजपा की प्रभावी नेता थीं उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया ।

नोट लूटने की लगी होड़– कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के मोहमदा सिकटिया गांव में गन्ने के खेत में 2 हजार और 5 सौ के नोट मिलने से अटकलों का बाज़ार गर्म रहा, गन्ना काटने गए मजदूरों ने नोट बिखरा देखा जिसके बाद नोट मिलने की सूचना बहुत जल्द गांव में पहुंच गई इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में पहुंचकर नोट लूटने लगे।

लखनऊ- सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को 30 नंवबर तक मिलेंगे स्वेटर,प्रदेश सरकार 1.59 करोड़ स्वेटर सरकारी स्कूलों में करेगी वितरण,शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश 30 तक वितरण कार्य हो पूरा,राजधानी लखनऊ में भी नही बट पाए है स्वेटर,जेम पोर्टल के जरिये खरीदे जा रहे है स्वेटर।

 

महापर्व छठ पर बिहार सरकार की अपील

महापर्व छठ पर बिहार सरकार की अपील- महापर्व छठ पर बिहार सरकार ने लोगों से यथा संभव घर पर ही छठ पूजा करने की अपील की है, इसके साथ ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं से तालाब किनारे पूजा करने और अर्घ्य के दौरान उसमें डुबकी नहीं लगाने का आग्रह किया है बिहार गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार, छठ पर्व के दौरान बुखार से ग्रस्त व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाटों पर नहीं जाने की सलाह दी है साथ हीं गाइडलाइन में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करने और दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी गयी है, वहीं, पटना जिला प्रशासन ने छठ व्रतियोंं एवं श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन भी जारी की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!