खबरें फटाफट- शहर संग अन्य खबरें फटाफट अंदाज में

खबरें फटाफट- शहर संग अन्य खबरें फटाफट अंदाज में

 

एक दिन का प्रभार– अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के दिन सदर बाजार निवासिनी बालिका सोनाली श्रीवास्तव को एक दिन के लिये कैन्ट थाना प्रभार दिया गया,इस दौरान घर से नाराज होकर आयी आजमगढ़ की रहने वाली बच्ची को उसके परिजनों के सामने बैठाकर मामले का निस्तारण भी किया गया। वहीं इस दौरान प्रशिक्षु IPS आस्था जायसवाल भी मौजूद रहीं।

 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का अभियान– 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पहाड़िया मंडी वाराणसी का वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध राहत अभियान भी पूरे सेवा एवं समर्पण भाव से जारी रहा।
वाहिनी के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे राहत अभियान को लगातार उद्देश्यपरक और प्रभावी बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने बतलियान मुख्यालय में अधिकारियों व जवानों को कहा कि सभी कार्मिक अपने आसपास के लोगों को, अपने परिजनों व रिश्तेदारों को कोविड-19 से बचाव हेतु एवं रोकथाम से संबंधित दिशनिर्देशों से अवगत कराएगे।

वीरांगना के जयंती पर जगमग हुआ जन्मस्थली

छठ नाम का रहस्य कौन है षष्‍ठी ( छठ ) देवी

पाबंदियां दरकिनार कर श्रद्धालु पहुंचे कालिया दहन का लीला देखने

कोरोना अपडेट– आज 19 नवंबर को कोरोना के 98 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,50 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,1 मरीज की मौत हुई है। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18165 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 17247 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 626 है कोरोना के कारण अब तक 292 मरीजो की मौत हो चुकी है

 

डीएम का बयान– काशी के गंगा घाटों और तालाबों पर आयोजित होगी छठ पूजा। व्रती महिलाएं घाटों सुर तालाबों पर कर सकेंगी छठ पूजा। किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई लगाई गई है। कोविड-19 के मानको को ध्यान में रखकर श्रद्धालु कर सकेंगे घाटों और तालाबों पर पूजा।

 

गाजीपुर
ग्रामीणों में रोष -दुल्लहपुर के मुस्तफाबाद और बड़ागांव में दलित बस्ती के 45 घरों में आज तक शासन की तरफ से मिलने वाले योजनाओं का लाभ नही मिलने से ग्रामीणों ने गांव में ही हाथ उठाकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने बताया कि गांव में 45 घरों की सिर्फ दो घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसमें शौचालय का छत आज तक नहीं बना।

 

बिहार में नियुक्तियों की तैयारी-
बिहार में एनडीए सरकार बनने के साथ ही युवाओं को रोजगार देने के वादे पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है। नीतीश सरकार के बनने के 24 घंटे के भीतर ही नई नियुक्तियों के मामले में कवायद तेज कर दी गई है। इस संबंध में सभी सरकारी विभागों के पर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर आधिकारिक तौर पर रिक्तियों की जानकारी मांगी गई है । पूछा गया है कि उनके विभाग में उनके अधीन रिक्त पदों की कितनी संख्या है। यह भी बताने को कहा गया है कि इसके अतिरिक्त संविदा के आधार पर कितनी संख्या में नौकरियों का मामला प्रक्रियाधीन है। अधिकारियों को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने की हिदायत भी दी गई है। सरकार की तेजी देखकर माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी संख्या में नियुक्तियां की जा सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!