
छठ के मद्देनजर इन मार्गों पर है यातायात प्रतिबंधित
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 20 nov
छठ पर्व पर यातायात पुलिस की ओर से सड़कों और घाटों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किया गया है। जो शुक्रवार की दोपहर 3 बजे से लागू हो जाएगा। रूट डायवर्जन की जानकारी के बाद ही घर से निकलने ताकि परेशानियों से आप बच सके।
ये है रूट डायवर्जन
शुक्रवार की दोपहर बाद 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक और शनिवार सुबह3:00 बजे से 9:00 बजे तक
– गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट और शीतला घाट की ओर पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएगा ।
– हाइवे स्थित हरसेवानंद पब्लिक स्कूल से नगवांं चौकी की तरफ कोई भी वाहन आ सकेगा ।
– राजघाट स्थित बसंता कॉलेज मोड़ से खिड़कियां घाट और राजघाट की तरफ वाहन का प्रवेश नहीं होगा ।
– भदहुँ चुंगी से घाट की तरफ वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है ।
– सूूजाबाद पुलिस चौकी से छोटे और बड़े वाहनों को राजघाट की ओर प्रवेश नहीं सकेगा ।
– कचहरी स्थित जालान के पास से शास्त्री घाट की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
– बीएलडब्ल्यू परिसर स्थित सूर्य सरोवर तालाब के पास सभी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध है ।
जानिये छठ पूजा का तरीक़ा –
जानिए छठ की कथा –
कौन है छठी देवी ….
सूर्य देवता और छठी मैया का सम्बन्ध –
जरूर पढ़िए ,छठ विशेष –
छठ व्रत के विधि संग पढ़िए छठ की कथा और जानिये किन किन ने किया था ये व्रत
छठ नाम का रहस्य कौन है षष्ठी ( छठ ) देवी
जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य
सुनिए छठ गीत –