
फेस रिकग्निशन सिस्टम– क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (CCTNS) के परियोजना में अब वाराणसी में ‘फेस रिकग्निशन सिस्टम’ के कैमरे लगने जा रहे हैं जो अपराधी का पहचान कर पुलिस मदद करेंगी । यही नहीं सालों पुरानी फोटो की भी पहचाने में सक्षम ये कैमरा भेष बदलने में माहिर को भी नहीं छोड़ेगा। वीडियो एनालिटिक्स के माध्यम से पूरे जिले पर नज़र रहेगी ।
वसूली के लिस्ट– मुगलसराय पुलिस की अवैध वसूली के बाद अब वाराणसी पुलिस की चितईपुर चौकी के अवैध वसूली का मामला मंगलवार को आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने वसूली लिस्ट के साथ उजागर किया। डीजीपी एचसी अवस्थी और अन्य अफसरों को भेजते हुए उस पर कार्यवाही की भी मांग की है।
पूरी खबर के लिए लिंक क्लिक करिये ….
https://innovest.co.in/6211/
फिर हुआ मुठभेड़– वाराणसी पुलिस अपनी लाज बचने के लिए आज एक बार फिर मंगलवार की रात योजानाबद्ध तरीके से बदमाशों के खिलाफ एक्शन में रविवार को मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मोनू चौहान का साथी, 50 हजार का इनामी अनिल यादव पुलिस को गोली से घायल कर गिरफ्तार किया ।थाना जैतपुरा और क्राइम ब्रांच की टीम ने नक्खीघाट में ये आपरेशन किया । घायल बदमाश मंडलीय अस्पताल में है।
वायरल होता चितईपुर चौकी का वसूली लिस्ट
400 रुपये में कोरोना जांच की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार
सुप्रीम कोर्ट से झटका ,BSF के बर्खास्त जवान तेजबहादुर की याचिका खारिज
क्यू आर कोड– शहर की सूरत और सीरत को ध्यान रखते हुए वेंडर्स को अबयूनिक आईडी और क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। ताकि कोड से संबंधित वेंडर्स के बारे में पूरी जानकारी हो सके।यूनिक आईडी से उनकी पहचान। नगर निगम, डूडा और फेरी-पटरी, ठेला व्यवसायी समिति के संयुक्त प्रयास से शहर भर में वेंडिंग जोन के वेंडर्स पांचों जोन में बांच कर सर्वे कराया जा रहा है।शहर में वेंडिंग जोन की संख्या 66 है।
हवा में जहर – बनारस में सोमवार को प्रदूषण का स्तर 266 था और वहीं रविवार को यह महज 192 पर था। आंकड़ों पर गौर करें तो महज दो ही दिन में काशी की शुद्ध हवा में 100 अंक की गिरावट दर्ज की गई। अर्दली बाजार से लेकर महावीर मंदिर, नरिया से हैदराबाद गेट, मंडुआडीह से लहरतारा, लंका से सामनेघाट, पांडेयपुर से पहडिय़ा व लालपुर और गौदोलिया से चौक व बेनियाबाग मार्ग हर जगह धूल व वाहन के धुंओं का अंबार है।
नगर निगम की कार्रवाई– नगर आयुक्त गौरांग राठी द्वारा दिये गए कड़े निर्देश के क्रम में सोमवार को नगर निगम द्वारा खुले में पेशाब किये जाने, अतिक्रमण मलबा और गंदगी फैलाये जाने पर कुल 55 लोगो पर कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर जागरूकता- नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और ब्लॉक स्तरीय वालंटियर्स को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के विषयों पर व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा चुका है। इस क्रम में मंगलवार को सेवापुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी एवं रामडीहा प्राथमिक स्कूल पर आशा कार्यकत्रियों, आशा संगिनी और वालंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया।
लव जिहाद कानून पर मुहर- यूपी सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में उ.प्र. विधि विरुद्ध प्रतिषेद अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी अब कोई भी व्यक्ति अपना धर्म और पहचान छुपाकर यदि किसी युवती को अपने जाल में फंसाएगा, उससे शादी करेगा और उसका धर्म परिवर्तन कराएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई,योगी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है और लव जिहाद के कानून पर मुहर लग गई है।