
कनपटी पर पिस्टल सटा सराफा कारोबारी से 50 लाख रंगदारी का वीडियो वायरल
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 26nov
………………………………………………………………………..
एक मिनट 31 सेकेंड की फुटेज में किट्टू कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल सटा कर धमका मुक्की करते हुए पइसे की मांग क्र रहा है जब कि घर के सामने से लोग आ-जा रहे हैं।
………………………………………………………………………..
15 नवंबर की रात सराफा कारोबारी को उनके घर के बाहर इनामिया बदमाश किट्टू द्वारा पिस्टल सटा कर 50 लाख की रंगदारी माँगने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुरे मामले में पुलिस के हाथ 10 दिन बाद भी अभी खाली ही हैं। इस बीच रंगदारी मांगने के आरोपी बड़ी पियरी निवासी रोशन गुप्ता उर्फ बाबू उर्फ किट्टू पर घोषित इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ा कर एक लाख कर दी गई। बावजूद इसके बनारसी पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ हाथ ही रगड़ते नजर आ रही हैं।अब तो सीसी कैमरे में कैद फुटेज भी आम होता जा रहा है लेकिन पुलिस इनाम की राशि बढ़ा कर अपनी कॉलर सीधी कर रही है। सराफा कारोबारी से रंगदारी मांगने की सीसी कैमरे की फुटेज बुधवार को सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। एक मिनट 31 सेकेंड की फुटेज में किट्टू कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल सटा कर धमका मुक्की करते हुए पइसे की मांग क्र रहा है जब कि घर के सामने से लोग आ-जा रहे हैं।
देखिए वायरल वीडियो –
घर से घाट तक विवाह की धूम
जानिये कौन थी तुलसी –
जानिये तुलसी पत्ता तोड़ने का सही तरीका
बनारस की खबरें ,जरूर पढ़िए –
@ बनारस – पढ़िए Top 5 News 25 November 2020 के
गंगोत्री सेवा समिति ने भी पूरी भव्यता से शुरू कराई नियमित आरती