खबरें फटाफट- शहर की हलचल संग देश के अन्य समाचार

खबरें फटाफट- शहर की हलचल संग देश के अन्य समाचार

देवोत्थान एकादशी- देवोत्थान एकादशी पर अस्सी क्षेत्र के रामानुज कॉलोनी में स्थित विष्णु मंदिर में भक्त भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए पहुंचें मंदिर भोगसेन भगवान का मंदिर है जिसका वर्ण स्कंद पुराण में भी है। काशी तीन खंड में है तीनों खंड में तीन केशव माधव हैं। पहला वरुणा नदी पर है, दूसरा राजघाट और तीसरा अस्सी घाट पर है।

नमामि गंगे टीम ने बांटे तुलसी के पौधे– नमामि गंगे ने पंचगंगा घाट पर तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह व आरती कर कोरोना से मुक्ति की कामना की। इसके साथ ही नमामि गंगे की टीम ने घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को तुलसी का पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता के लिए भी संकलपित किया।

देवउठनी एकादशी –आठ महीने बाद देव प्रबोधिनी     (देवउठनी ) एकादशी पर बुधवार से अपने मूल रूप से शुरू की गई गंगा आरती गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित किशोरी रमन दुबे ने बताया कि आरती फिर से 5 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति रिवाज के साथ शुरू कर दी गई है शासन की ओर से जारी किए गए करो ना गाड़ी लाई गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए मां गंगा की आरती अब रोज मूल रूप में की जाएगी।

गंगोत्री सेवा समिति ने भी पूरी भव्यता से शुरू कराई नियमित आरती

पुलिस का ठांय ठांय बेअसर , जारी हैं बदमाशो की मनमानी

शालिग्राम और तुलसी विवाह करवाने से मिलता है …..

कैसे श्रीहरि बनें पत्थर किसने दिया था श्राप 

मुख्य विकास अधिकारी का आश्वासन– जिला राइफल क्लब में हक़ की बात कार्यक्रम का आयोजन आज सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान वाराणसी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने सीडीओ के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए अपने हक की आवाज उठाई। हक की आवाज संवाद कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने महिलाओं के समस्याओं का निस्तारण का भरोसा दिया।

इसे भी पढ़िए

जानिये कैसे तोड़ें तुलसी पत्ता ताकि न हो कोई अशुभ

आज से निगम 79 गांव का जारी करेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

कोरोना अपडेट– 25 नवंबर को कोरोना के 81 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,37 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,,2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18700 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 17618 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 782 है कोरोना के कारण अब तक 300 मरीजो की मौत हो चुकी है।

आज का सुविचार
एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने कहा था- यदि आप वास्तव में करीब से देखें तो ज़्यादातर रातों-रात मिली सफलता में एक लंबा समय लगा होता है।

 

चंदौली
हिंसा व भेदभाव के विरोध में साइकिल रैली– अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस के अवसर पर ग्राम्या संस्थान, मैसवा, एक साथ अभियान एवं सहयोग संस्थान लखनऊ के द्वारा बुधवार को तेंदुआ अंबेडकर पार्क से नौगढ़ थाने तक साइकिल रैली निकाली गई।

 

लालू का चारा– ऑडियो वायरल- ऑडियो में लालू, पिरपैती से भाजपा विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। लालू कह रहे हैं कि विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग से एब्सेंट हो जाओ। लालू ने यह बात 3 बार कही। लालू ने ललन से कहा कि, कह देना कोरोना हो गया…साथ ही कहा कि तुम्हें आगे बढ़ाएंगे।

दिल्ली सर्राफा बाजार- बाजार में सोना 1,049 रुपये की गिरावट के साथ 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

 

बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने विजय सिन्हा – बिहार में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी विजय सिन्हा की जीत हुई है। भारी हंगामे के बीच आज विधानसभा के स्पीकर पद का चुनाव हुआ और एनडीए के प्रत्याशी विजय सिन्हा निर्वाचित हुए । इस दौरान महागठबंधन के विधायकों ने भारी हंगामा किया और गुप्त मतदान कराने की अपील भी की। हालांकि इसे ठुकरा दिया गया स्पीकर के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को 126 वोट मिले जबकि महागठबंधन को 114 वोट मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!