खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार का अलग अंदाज

खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार का अलग अंदाज

ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र– उत्तर प्रदेश के हर गांव या 10 हजार की आबादी पर 2 जन सेवा केंद्र खुलेंगे स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने और अधिकतम लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके तहत कुल 1.5 लाख जन सेवा केंद्र खोलने का लक्ष्य है इससे करीब 4.5 लाख युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा यही नहीं, एक से अधिक केंद्र होने के नाते इनमें होने वाली प्रतिस्पर्धा से इनकी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

प्रभात फेरी शुरू- मंगल कलश ध्वजा प्रभात फेरी आज 27 नवंबर 2020 शुक्रवार प्रातः 6:30 बजे काशी जीवदायनी गौशाला मैदागिन से संस्था के महामंत्री निधि देव अग्रवाल रवि बुबना ने कलश व ध्वजा की पूजन अर्चन कर भक्तों को कलश व ध्वजा देकर प्रभात फेरी की शुभारंभ की जो लोहटिया, कबीर चौरा, लहुराबीर, होते हुए रामकटोरा,, स्थित दादी धाम मंदिर में पहुंची कलश व ध्वजा दादी के चरणों में अर्पित की गई।

एटीएम के सहारे अगला तीन दिन

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का एक दिवसीय दौरा 

मुख्‍यमंत्री का दर्शन पूजन- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी मुख्यमंत्री करीब 4.30 बजे ललिता घाट पहुंचे जहां से वह मणिकर्णिका घाट के समीप बने रैंप से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में चल रहे भवनों के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर के गर्भगृह में गए जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा का पूजन अर्चन किया। चुनार के लाल बलुआ पत्थर से हो रहे निर्माण कार्य को उन्होंने देखा। प्रदक्षिणा मार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुनः कॉरिडोर मार्ग से होते हुए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़िए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देव दीपावली में जलाएंगे पहला दीपक, करेंगे नौका विहार भी

स्वास्थ्य परीक्षण –रोहनिया बीरभानपुर राजातालाब स्थित मनरेगा मजदूर यूनियन कार्यालय पर आशा ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में कुल 165 मजदूर,बुनकर,खेतिहर मजदूर,दिहाड़ी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।जिनमे अधिकतर लोग सर्दी खांसी,जुकाम,बुखार,खुजली जैसी मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीज मिले। कुछ लोग गठिया, जोड़ो का दर्द,सफेद दाग,बवासीर,जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित भी थे जिनको दवा वितरित किया गया ।

कोरोना अपडेट- 27 नवंबर को कोरोना के 111 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,110 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,2 मरीज की मौत हुई है।
वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18908 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 17760 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 844 है कोरोना के कारण अब तक 304 मरीजो की मौत हो चुकी है।

बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि-पदाधिकारियों व प्रबंध समिति की बैठक हुई जिसमें सबकी सहमति से सत्र 2021 के होने वाले वार्षिक चुनाव की तिथि 15.12.2020 तथा मतगणना की तिथि 16.12.2020 नियत की गई बैठक में बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के समस्त वर्तमान पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के6 घंटे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली की भव्यता देखने बनारस आ रहे हैं 30 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक मिर्जामुराद की खजूरी गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 5000 लोग जुटेंगे जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से डुमरी गांव पहुंचेंगे ,बाबा अवधूत भगवान राजघाट से क्रूज़ पर सवार हो गंगा में सफर करते हुए वह देव दीपावली का आनंद लेंगे, गंगा आरती में भी शिरकत करने की संभावना है उसके बाद वह सीधे राजघाट तक जाएंगे जहां सड़क मार्ग से होकर राजघाट पहुंचेंगे यहां से सीधे सारनाथ में लोकार्पण हुए लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद रिंग रोड होते हुए 9 बजे तक बावतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस में स्थानांतरण- उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पाँच हज़ार पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस में भेजने का फैसला किया गया है। इनमें इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल स्तर के तक के पुलिसकर्मी शामिल होंगे ।लखनऊ डीजीपी मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है कि जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने ही जिले में ट्रैफिक में स्थानान्तरित कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!