” खबरें फटाफट ” – हर दिन सुबह 7 बजे शहर की हलचल संग अन्य खबरें ……

” खबरें फटाफट ” – हर दिन सुबह 7 बजे शहर की हलचल संग अन्य खबरें ……

” खबरें फटाफट ” – हर दिन सुबह 7 बजे शहर की हलचल संग अन्य खबरें ……
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 29 nov

पीएम आगमन के पुर्व पुलिस का तलाशी अभियान- 30 नवंबर को देव दिवाली के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई वीवीआईपी का शहर में रहेगें  जिसको देखते हुए कैंट स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड के साथ ही इलाके के होटलों ने चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध सामान और लोगों से पूछताछ की।

चकाचौंध लाइट से जगमग है बनारस का ये घाट

कुछ ऐसी है तैयारी प्रधानमंत्री के अगवानी का

https://youtu.be/LVBNS49-pjk

कोरोना अपडेट– 28 नवंबर को कोरोना के 63 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,98 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 1 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18971 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 17858 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 808 है कोरोना के कारण अब तक 305 मरीजो की मौत हो चुकी है।

 

मिर्जामुराद में खजुरी पुलिस चौकी के सामने कृषि विज्ञान केंद्र के पास हाइवे किनारे खेत मे 30 मीटर सर्किल के तीन हैलीपैड बनने के साथ ही 300 फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा बन रहे जर्मन हैंगर पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा। पंडाल में बन रहे प्रधानमंत्री के 60 फीट चौड़ा, 32 फीट लंबा व 8 फीट ऊंचा मंच पर को पूर्ण करने में कारीगर जुटे हैं। मंच के पास तैनाती से पूर्व कर्मचारियों का कोरोना टेस्‍ट अनिवार्य।

 

काशी के सांसद एवं माननीय प्रधानमंत्री जी से ब्रह्म सेना की एक मांग

 

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर- कैण्ट स्टेशन के माल गोदाम के पास वर्षो से अवैध बने निर्माणों को तोड़ा गया।वहीं कैण्ट स्टेशन के प्लेटफार्म न. 10 और 11के निर्माण कार्य मे बने दुकान बाधा पहुंचा रहे थे जिसे प्रशासनिक आदेश के बाद रेलवे द्वारा तोड़ दिया गया।

पुरातात्विक खंडहर और म्यूजियम रहेगा बंद-  30 नवंबर को वाराणसी के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो देखने जाएंगे इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर आम लोगों के लिए यह 30 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी के हाथ – एसपीजी के 50 अधिकारियों का दल शुक्रवार को ही विशेष विमान से शहर में आ गया था। एसपीजी ने एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण भी किया था इसके बाद कान्फ्रेंस हाल में टीम ने स्थानीय अधिकारियों संघ के एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग) बैठक की। पीजीटीआई जी आलोक शर्मा शुक्रवार को ही सारनाथ में प्रस्तावित स्थल पुरातात्विक खंडहर परिसर का निरीक्षण किया था। आईजी ने धमेख स्तूप के उत्तर दिशा में ग्रीन हाउस, पीएमओ हाउस व शेफ हाउस बनाने की बात कही थी। सारनाथ में निरीक्षण के बाद एसपीजी मालवीय पुल के करीब डुमरी में बन रहे हेलीपैड पर भी पहुंची ।शहर में चप्पे-चप्पे पर एसपीजी की नजर है। शनिवार को एसपीजी खजूरी स्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से परखा। इसके साथ ही डीएम कौशल राज शर्मा व पुलिस कप्तान अमित पाठक से जानकारी हासिल की एसपीजी ने जानकारी हासिल कर सुरक्षा के आवश्यक विन्दुओं पर चर्चा की।

स्टांप विभाग का डिजिटल कदम– उत्तर प्रदेश ने अब स्टाम्प ड्यूटी को एकत्र करने के साथ साथ स्टाम्प पत्रों को भी पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है। इस डिजिटल स्टाम्प पत्र को जारी करने में बैंकों की प्रौद्योगिकी प्रणाली को स्टाम्प विभाग के साथ एकीकृत किये जाने की मंजूरी देते हुए स्टाम्प मंत्री ने इसे मील का पत्थर बताया है।

प्रधानमंत्री के दौरे पर कांग्रेस का चुनाव आयोग को पत्र- पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री के 30 नवम्बर के वाराणसी दौरे पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री के दौरे के अगले दिन शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी के लिए मतदान होगा ऐसे में प्रधानमंत्री अपने दौरे पर सौगात का एलान कर इस चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे पर उनके द्वारा की जाने वाली घोषणाएं आचार संहिता का उल्लंघन हो सकती हैं, क्योंकि इन घोषणाओं का सीधा असर चुनाव पर पड़ेगा।

 

शनिवार की बनारस की खबरें – 

30 नवम्बर को घर से निकलने के पहले एक बार इसे पढ़ लें

आगवानी के लिए तैयार चेत सिंह घाट

@ बनारस – पढ़िए, बनारस की Top News 28 November 2020 का

” ब्रह्म सेना ” ने विप्रो के लिए माँगा राहत

गोहाटी और बनारस के iit द्वारा संयुक्त पीएचडी

 


</p\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!