एमएलसी चुनाव में वोटिंग की चाल सुस्त , कैमरे के जद में वोटिंग प्रक्रिया 

एमएलसी चुनाव में वोटिंग की चाल सुस्त , कैमरे के जद में वोटिंग प्रक्रिया 

एमएलसी चुनाव में वोटिंग की चाल सुस्त , कैमरे के जद में वोटिंग प्रक्रिया 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 1 dec
___________________________________
– वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर वोटिंग जारी
– शाम पांच बजे तक होंगे मतदान

_____________________________________

एमएलसी की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान आज मंगलवार सुबह आठ से चल रहा है जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मदतदान का प्रकिया सुबह आठ बजे से शुरू होने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया बेहद धीमी है। एक्का दुक्का वोटरों ही बूथ तक आने जहमत उठा रहे है। सुरक्षा के दृष्टि से सभी बूथों की निगरानी के लिए डिजिटल कैमरे लगवाये गए है। ज्ञात हो कि वाराणसी में स्नातक सीट के लिए 73 व शिक्षक के लिए 21 बूथ बनाए गए हैं। सुबह 12 बजे तक शिक्षक सीट के लिए मात्र 12 फीसद और स्नातक के लिए 7  फीसद ही मतदान हुआ। मतदान के बाद बैलेट बाक्स लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी पहाड़िया में वाराणसी खंड के आठों जिले भदोही, चंदौली,गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र से बैलेटरखी जाएगी। सिर्फ वाराणसी ही नहीं, बाक्स पहडि़या आएंगे। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी में बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को पहडि़या मंडी में होगी।

 

 

आरती के 30  वें वर्ष भव्य आरती एवं श्रृंगार संग सम्पन हुआ मां गंगा की महाआरती 

खबरें फटाफट- शहर में होने वाले देव दीपावली की खबरें

@ बनारस – एक नजर में बनारस की टॉप खबरें 29 nov 2020 का

 

 

देवताओं के शहर में राक्षसी की पूजा ….?

 

5 दिन काशी में होती है भीष्म की पूजा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!