” खबरें फटाफट ” – हर दिन सुबह 7 बजे शहर की हलचल संग अन्य खबरें ……

” खबरें फटाफट ” – हर दिन सुबह 7 बजे शहर की हलचल संग अन्य खबरें ……

MLC चुनाव की मतगणना आज– जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के साथ बुधवार को एमएलसी शिक्षक व स्नातक की मतगणना कार्य को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लाइन  में अफसरों और जवानों को कई नि‍र्देश दि‍ये। इस दौरान सभी को मतगणना को कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप।

जानिये एमएलसी चुनाव के मतगणना से जुड़ें खास निर्देश

एमएलसी रिजल्ट के बाद एक्शन मोड़ होगी कांग्रेस !

शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष– बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों के सरदार हाजी मक़बूल हसन अपने काबीना के सदस्यों के साथ उनको बधाई देने पहुंचे। बता दें कि फ्लैट रेट बिजली बिल की मांग के दौरान हड़ताल पर गए बुनकरों से मिलने वाराणसी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हाजी मकबूल हसन से मुलाकात की थी।

https://youtu.be/yhPes1S7qUA

स्ट्रांग रूम पर पहरा -खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के लिए 1 दिसंबर को मतदान हुआ था। वाराणसी खंड के 8 जनपदों के 39.33 प्रतिशत मतदाताओं ने स्नातक एमएलसी पद के लिए और 68.94 प्रतिशत मतदाताओं ने शिक्षक एमएलसी पद के लिए मतदान किया था। इसके बाद सभी 8 जनपदों की मतपेटीकाएँ देर रात तक वाराणसी पहाड़िया मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में जमा की गयी। स्ट्रांग रूम में सख्त पहरे के बीच मतपेटिकाएं रखी गयी हैं, जिनकी गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

बीएचयू में प्लेसमेंट शुरू-आईआईटी(बीएचयू) के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय के प्रोफेसर प्रभारी के अनुसार, कुल 1365 छात्रों ने नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए अपना पंजीकरण कराया है। छात्रों के चयन की कुल संख्या 396 है, जिसमें 179 प्री प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं।

लुटेरे स्मार्ट मीटर- आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने घर-घर लुटेरे स्मार्ट मीटर लगाए हैं और प्रदेश की 61 प्रतिशत जनता इन मीटरों से परेशान हैं। आप जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने बताया कि प्रदेश के अंदर विद्युत उपभोक्ताओं को जो स्मार्ट मीटर के द्वारा बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है।  ये हम ये मानते हैं कि ये लुटेरे स्मार्ट मीटर हैं और हम बार-बार कह रहे हैं, उस पर प्रदेश के 61 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने सहमति जताई है।

मौजूदा केंद्र सरकार अहंकारी- एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे महाबल मिश्रा ने देव दीपावली पर प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए भाषण को उनका अहंकार बताया। महाबल मिश्रा ने कहा कि यदि कानून सही है तो देश की आबादी के 70 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले अन्नदाता विरोध क्यों कर रहे हैं।

 

कोरोना अपडेट- 02 दिसंबर को कोरोना के 90 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,96 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,1 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19301 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 18235 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 755 है कोरोना के कारण अब तक 311 मरीजो की मौत हो चुकी है।

पूर्वांचल की खबरों में

 

चंदौली

युवक की मौत पर हंगामा– जनपद के अलीनगर थाना के वार्ड नम्बर तीन में नई बस्ती निवासी वकील वनवासी(43) बुधवार की सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकला था। सुबह छह बजे वह सड़क पार करने लगा तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार की जद में आ गए मृतक को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। एक घण्टे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

मिर्जापुर
विधायक जी ने लगाई क्लास- डंकीनगंज पुलिस चौकी पर पुलिस द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए टीन शेड़ से आम लोग को हो रही परेशानी की शिकायत पर पहुंचे विधायक रत्नाकर मिश्रा ने दरोगा और कोतवाल की जम कर लगाई क्लास।दरोगा पर तो विधायक जी खासे नाराज दिखे।

 

प्रयागराज

रिजल्ट घोषित– प्रयागराज से यूपी लोक सेवा आयोग से सहायक वन संरक्षक के मेंस 2018 रिजल्ट घोषित, क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस 2018 का रिजल्ट घोषित, 92 रिक्तियों के सापेक्ष 294 अभ्यर्थी हुए सफल, 23 फरवरी से 6 मार्च के बीच हुई थी परिक्षा, यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने दी जानकारी।

 

भदोही
विश्व एड्स दिवस- मिशन शक्ति अभियान” अंतर्गत “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ग्राम पंचायत फत्तूपुर विकासखंड भदोही में जिला समन्वयक एवं शक्ति योद्धा रेशमा भारती व प्रियंका गुप्ता द्वारा “मिशन शक्ति” के बैनर तले जागरूकता बैठक किया गया।

आजमगढ़ 

यात्रियों को हो रही परेशानी– आजमगढ़ यात्रियों की तुलना में बसों की संख्या काफी कम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसों में यात्री औसत की तुलना में काफी अधिक यात्रा कर रहे हैं जिसकी वजह से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं हो पा रहा है नहीं परिवहन निगम के ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा मास्क नही लगाया जा रहा है । ना ही कोर्ट के दिशा-निर्देशों का ही पालन किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!