
विश्व दिव्यांग दिवस- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मलदाहिया स्थित विनायक प्लाज़ा में काशियाना फ़ाउंडेशन व कफ़ेबिलिटी फ़ाउंडेशन की ओर से भारतीय दिव्यांग खिलाड़ियों के सम्मान समारोह व नशामुक्त भारत विषयक पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के उद्घोष व अतिथियों को पुष्प देकर की गई ।
धरने पर बैठे सपाई– वाराणसी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर धांधली का आरोप लगाया है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर धरने पर बैठ गए ।
जानिये , अभी कहाँ है अमृत कलश …
महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला
आध्यात्मिक पथ प्लान – पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाते हुए अध्यात्मिक पैकेज तैयार किए जा रहे हैं, ताकि विदेशों से आने वाले सैलानियों पर निर्भर न रहकर लोकल टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा सके, इसके लिए कई टूर ऑपरेटर से संपर्क किया गया है और विशेष पैकेज का प्लान तैयार कर मुख्यालय को भेजा जा चुका है, बस महानिदेशालय से हरी झंडी मिलते ही टूर ऑपरेटरों को पूरे रूट का भ्रमण कराने के बाद हर जिले में टूर ऑपरेटर्स की बैठक कर इनकी एक विशेष चेन तैयार की जाएगी, पर्यटकों को इन स्थानों पर ले जाना और वहां पर स्टे करवाने से लेकर खाने-पीने, घूमने का प्रबंध करवाने की प्लानिंग टूर ऑपरेटर्स के प्लान में ही शामिल होगी।
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान – नगर आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा गुरुवार को सिगरा फल मंडी को व्यवस्थित करते हुए कुछ वेंडरों को चेतावनी भी दिया गया। इसके अलावा साजन तिराहे से मल्दहिया तक सभी दुकानदारों का अतिक्रमित समान हटवाया गया। कुछ दुकानदारों को कुल 6,200 रूपया का जुर्माना भी किया गया।
कोरोना अपडेट– 03 दिसंबर को कोरोना के 89 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, 45 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19390 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 18280 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 797 है कोरोना के कारण अब तक 313 मरीजो की मौत हो चुकी है
जहाँ नियम अधिकारीयों के ठेंगे पर होता है ..
सपा का धरना , मतपेटी टुटा होने पर हंगामा
स्टार्टअप- हल्ट प्राइज बीएचयू के कैंपस निदेशक दिव्य ज्योति डे ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला राउंड हो चुका है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से चुने गये प्रतिभागी 06 दिसम्बर को स्टार्टअप शुरू करने के लिए अपने विचार का प्रस्तुति करण करेंगे। प्रतियोगिता का शीर्षक “फ़ूड फॉर थॉट” है।
दिव्यांग जनों में बंटा उपकरण- मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि चाहे एक करोड़ हो या उससे अधिक हम सभी दिव्यांगजनों तक पहुंचकर उनकी मदद के लिए प्रयासरत हैं। सरकार संबल बनकर सहारा बनकर दिव्यांग भाइयों के साथ हमेशा खड़ी है। कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को कृतिम उपकरण वितरित किए गए, जिसमें 36 ट्राई साइकिल, 5 व्हीलचेयर एक cp चेयर, 3 जोड़ी बैसाखी, 10 कान की मशीन, तीन पीस स्मार्ट केन वितरित किया गया।
कारण बताओ नोटिस– प्रगति समिक्षा के दौरान सीडीओ ने विकास खण्ड पिण्डरा के ग्राम रोजगार सेवकों रितेश कुमार व श्याम सुंदर सिंह को पदच्युति के लिए नोटिस जारी करने के आदेश भी दिये। इसके अलावा विकास खण्ड हरहुआ के 4 व काशीविद्यापीठ के 2 ग्राम रोजगार सेवकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित बीडीओज़ को दिये गए।
आध्यात्मिक पथ प्लान – पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाते हुए अध्यात्मिक पैकेज तैयार किए जा रहे हैं, ताकि विदेशों से आने वाले सैलानियों पर निर्भर न रहकर लोकल टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा सके, इसके लिए कई टूर ऑपरेटर से संपर्क किया गया है और विशेष पैकेज का प्लान तैयार कर मुख्यालय को भेजा जा चुका है, बस महानिदेशालय से हरी झंडी मिलते ही टूर ऑपरेटरों को पूरे रूट का भ्रमण कराने के बाद हर जिले में टूर ऑपरेटर्स की बैठक कर इनकी एक विशेष चेन तैयार की जाएगी, पर्यटकों को इन स्थानों पर ले जाना और वहां पर स्टे करवाने से लेकर खाने-पीने, घूमने का प्रबंध करवाने की प्लानिंग टूर ऑपरेटर्स के प्लान में ही शामिल होगी।
आस पास के खबरों में
गोण्ड
स्वरोजगार योजना -मुख्यमंत्री के दिशा – निर्देश में जिलाधिकारी डॉ० नितिन बंसल की उपस्थिति में चतुर्थ ऑनलाइन मेला का आयोजन एन 0 आई 0 सी 0 गोण्डा परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के हस्तशिल्पियों, कारीगर तथा उद्यमियों से वार्ता की गयी । इस लोन मेला में विभागीय अधिकारी , अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक इलाहाबाद गोण्डा उपस्थित रहे ।
प्रयागराज
यूपी में गायों को ठंड से बचाने के उपाय- राज्य के पशुपालन विभाग ने विभिन्न जिलों में पशु चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि वे सर्दियों के महीनों के दौरान राज्य के गौशालाओं में गायों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। अधिकारी गायों के लिए जूट के बोरे से बने कोट की व्यवस्था कर रहे हैं, जिससे गायों को ठंड नहीं लगेगी।
बलिया
जागरूकता अभियान – प्राधिकरण की सचिव ऋचा वर्मा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगों को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से बताया विज्ञान के स्तर से देखा जाए तो अगर शरीर का एक भाग अगर काम नहीं करता है तो उसकी अपेक्षा दूसरा भाग सामान्य से ज्यादा मजबूती से काम करता है। लेकिन प्रायः हम ऐसा नहीं सोचते। अपनी सोच बदलते हुए इसको समझें और दिव्यांगता को सहर्ष स्वीकार कर जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत रहें। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लें।
गाजीपुर
जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि शासन द्वारा फीडिंग, अपलोडिंग के कार्य की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर निर्धारित है। शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो विद्यालय अपलोडिंग नहीं करते हैं या अपलोडिंग गलत करते हैं, उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा और उन प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय समिति की बैठक 2 दिसंबर को सम्पन्न हो चुकी है।
चंदौली
दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट – अलीनगर थाना के ठीक पीछे नहर के समीप कुछ लोगों द्वारा प्लाटिंग का कार्य किया गया है। इसमें एक खरीदार ने मौके पर कम जमीन होने का आरोप लगाया वही दूसरे पक्ष द्वारा ज्यादा जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है।इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में कहा सुनी शुरू हुई और मारपीट में तब्दील हो गयी।