
BJP की करारी हार – शनिवार को स्नातक सीट से सपा के आशुतोष सिन्हा ने भाजपा के मौजूदा एमएलसी और प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को करारी शिकस्त दी। जिसके बाद आशुतोष सिन्हा को करीब 26535 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 वोट मिले हैं, यानी करीब 3850 वोट से आशुतोष सिन्हा ने जीत दर्ज की है, वहीं इससे पहले शिक्षक सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव ने जीत दर्ज की, सपा के लाल बिहारी यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी डा प्रमोद कुमार मिश्रा को 936 मतों से हराया।
चुनाव पर्यवेक्षक का कार्डियक अटैक से निधन, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार
कुलपति आवास पर छात्रों का धरना
कोरोना अपडेट – 05 दिसंबर को कोरोना के 115 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,85 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 3 मरीज की मौत हुई है।
वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19603 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 18483 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 802 है कोरोना के कारण अब तक 318 मरीजो की मौत हो चुकी है।
पीएम के गढ़ में भाजपा को दोहरा झटका,सपा ने MLC की दोनों सीटों पर कब्ज़ा
चुनाव ऑब्जर्वर की तबीयत बिगड़ी,हेलीकाप्टर से पत्नी पहुंची
सेंट्रल बार व बनारस बार में प्रत्याशियों का नामांकन – बनारस बार एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रामानन्द श्रीवास्तव व सदस्य अरविंद रॉय ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद बताया कि 23 पदों पर 56 प्रत्यशियों के नामांकन वैध पाया गया,जिसमे अध्यछ पद पर 8,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर 5,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक के दो पद पर 8 जबकि 10 वर्ष से कम के दो पद पर 3, महामंत्री पर 6,कोषाध्यक्ष पर 3, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर 3,यसंयुक्त मंत्री प्रकाशन पर 3, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर दो, ऑडिटर पर सिर्फ एक अमित जायसवाल,सदस्य प्रबन्ध समिति 15 वर्ष से अधिक पर सिर्फ 4 मनोज तिवारी,अनुज गोंड़, प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी सिंह,सत्येन्द्र नाथ रॉय उर्फ बच्चा और 15 वर्ष से कम के 6 पद पर 10 प्रत्याशी मैदान में है। 7 दिसम्बर को नाम वापसी के बाद फाइनल सूची जारी होगी,15 को मतदान और 16 को
मतगणना होगी। उधर सेंट्रल बार असोसिएशन सोमवार और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
– देखिये भूतों का मेला जानिए कहाँ होता ..
https://innovest.co.in/6628/
छात्रों का धरना – राजाराम हॉस्टल और मुना देवी हॉस्टल में रहने वाले छात्र कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठे गए , धरने पर बैठे छात्र बीएचयू प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। छात्र रवि रंजन कुमार ने बताया कि हमारी मांग है कि जब यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया है और पठन-पाठन शुरू हो रहा है तो हॉस्टल के कमरे क्यों नहीं खोले जा रहे हैं, यह हमारी समझ से परे है। उन्होंने बीएचयू प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
कहां हुई लूट– सिंधोरा थाना क्षेत्र के मझवा गांव के समीप जमीन का बैनामा कर घर लौट रहे मुरलीधर चौहान का 4 लाख 60 हजार रुपये बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए।
लोटा भंटा मेला- रामेश्वरम में विश्व विख्यात मेला हर वर्ष की भांति इस बार भी आज लगेगा यहां शिव का पूजन अर्चन कर पुत्र की मन्नतें मांगने के लिए लोग आते हैं ,भारत में जो स्थान दक्षिण में रामेश्वरम का काशी में विश्वनाथ मंदिर का प्रयाग में कुंभ तथा त्रिवेणी संगम का है उसी तरह पंचक्रोशी तीर्थ यात्रा का तीसरा पड़ाव स्थल रामेश्वरम का भी महत्व है भगवान शिव का दर्शन पूजन करने से सभी मन्नते पूरी होती हैं आस्थावान नदी किनारे अहरा लगाकर बाटी चोखा बनाती हैं और भगवान शिव को प्रसाद स्वरूप भोग लगाते हैं फिर उसे ग्रहण करते हैं।
आईएएस अजय कुमार का हुआ अंतिम संस्कार- शिक्षक एमएलसी चुनाव के प्रेक्षक सीनियर आईएएस अजय कुमार सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को मणिकर्णिका घाट पर किया गया ,अंतिम यात्रा निकलने से पूर्व सर्किट हाउस में आखिरी विदाई दी गई जिले के आला अधिकारियों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, मणिकर्णिका घाट पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा पार्थिव शरीर को सलामी देने के पश्चात उनके 14 वर्षीय बेटे हर्षवर्धन सिंह द्वारा मुखाग्नि दी गई।
साथ में
आजमगढ़
गोदाम का औचक निरीक्षण- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने शनिवार को नगर के मुहल्ला हाफिजपुर चौराहा स्थित सरकारी देशी शराब के गोदाम, बीयर गोदाम एवं अंग्रेजी शराब के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त बलरामपुर स्थित अंग्रेजी शराब की एवं हाफिजपुर चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया।
धान खरीद की प्रगति समीक्षा – मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने मण्डल के जनपदों में धान खरीद की प्रगति समीक्षा के दौरान कतिपय क्रय केन्द्रों पर उठान की स्थिति ठीक नहीं मिलने पर सम्बन्धित क्रय एजेन्सियों को तत्काल इस ओर विशेष ध्यान देकर उठान में आ रही समस्याओं का सम्यक निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पाया कि मण्डल के जनपदों में धान क्रय हेतु विभिन्न क्रय एजेन्सियों के कुल 204 केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
बलिया
दिव्यांग शिक्षिका का सम्मान-नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में चयनित दिव्यांग अभ्यर्थी प्रीति प्रभा श्रीवास्तव निवासी मधुबन मऊ को नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, सांसद रवींद्र कुशवाहा समेत सभी अतिथि मंच से नीचे उतर गए। जैसे ही ट्राईसाईकल पर बैठी दिव्यांग शिक्षिका को नियुक्ति पत्र दिया गया, उसके सम्मान में पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
चंदौली
नवनियुक्त शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र- 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद में काउंसलिंग कराने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान तीन अभ्यर्थियों के अभिलेख में गड़बड़ी पाई गई। 87 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला।