
काशी के कोतवाल की निकली शाही सवारी– मंदिर के महंत राजेश्वरानंद ने श्रृंगार करने के बाद बाबा को नवीन वस्त्र धारण कराया। उन्हें भोग लगाया। भक्तों ने बाबा से कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की। पूजन-अर्चन के बाद पारंपरिक तरीके से बाबा शहर भ्रमण के लिए निकले। भैरव अष्टमी से एक दिन पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव शहर का जायजा लेने के लिए निकलते हैं। बाबा की शाही सवारी तय रास्तों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। डोला यात्रा के दौरान इस बार खास यह था कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शासन की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का ख्याल रखा गया। डोला यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बाबा की शाही सवारी का स्वागत लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया।
स्नानागार का निर्माण- इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम की ओर से अमरा लठियां गाँव में कुआँ के पास महिलाओं एवं लड़कियों के लिये एक स्नानागार का निर्माण कराया गया। जिसका लोकार्पण क्लब की मंडलाध्यक्ष नुसरत राशिद के करकमलों द्वारा फीता काट कर किया गया। गाँव के निवासियों ने स्नानागार बनकर तैयार होने व इसका लोकार्पण होने पर इस कार्य की काफी सराहना की है ।
पुण्यतिथि पर किये गए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव को बाटी चोखा का
अधिवक्ता प्रीमियर लीग समाप्त-चांदमारी लालपुर स्थित बीबीसीए स्टेडियम में चल रहे अधिवक्ता प्रीमियर लीग में आज सिंह चेंबर और आशीर्वाद चेंबर के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें आशीर्वाद चेंबर ने सिंह चेंबर को 8 रन से पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया ।
लूट का हुआ खुलासा– एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि पिस्टल दिखाकर 4.60 लाख रुपए की लूट दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा उसके गांव मंझवा से 2.5 किलोमीटर पहले बजरंग नगर तिराहे के पास से की गई थी जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी पिण्डरा को निर्देशित करते हुए थाना सिंधौरा, फुलपुर और क्राइम ब्रांच के टीम का गठन किया।
उन्होंने बताया कि टीम के संयुक्त प्रयास से घटना के कुछ ही घण्टों में पीड़ित के सम्पूर्ण धनराशि चार लाख साठ हज़ार रुपए की शत प्रतिशत बरामदगी कर ली गई।
अधिकारियों ने अर्पित की पुष्पांजलि- कमिश्नरी सभागार में रविवार को सीनियर आईएएस स्व. अजय कुमार सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि सभा में शामिल कमिश्नर दीपक अग्रवाल, DM कौशलराज शर्मा समेत सभी प्रसासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिवंगत आईएएस अजय कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रख उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
शराब बंदी के खिलाफ आर्य समाज फुकेगा बिगुलकाशी के आकाश पर जहरीली हवा का कब्ज़ा अब पीएम-10, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार
अनुसूचित जन जाति विभाग कांग्रेस के वाराणसी जिला अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश अनसूचित जन जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के द्वारा बृजेश जैसल को अनुसूचित जन जाति वाराणसी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कोरोना अपडेट– 06 दिसंबर को कोरोना के 69 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,107 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 2 मरीज की मौत हुई है।
वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19672 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 18590 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 762 है कोरोना के कारण अब तक 320 मरीजो की मौत हो चुकी है
साथ में
गोरखपुर
साधु की निर्मम हत्या– जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर में शुक्रवार की रात साधु ललई कन्नौजिया (70) की हंसिया से गला काटकर हत्या कर दी गई। गांव के पास बोडीहवा पोखरे में शनिवार की सुबह उनका शव उतराता मिला। पास में खून से सना हुआ हंसिया भी बरामद हुआ है।
लखनऊ
कांग्रेस एससी विभाग में 3 नई नियुक्तियां, तीन नेता अलग-अलग क्षेत्रों के वर्किंग प्रेसिडेंट , रामसजीवन निर्मल को पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी, तनुज पुनिया को सेंट्रल उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी, योगी जाटव वेस्ट यूपी के वर्किंग प्रेसिडेंट बने।
गोपीगंज
नन्द गोपाल नन्दी गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव मंदिर में व्यापारियों के सम्मेलन में पहुंचे थे। व्यापारियों ने उनका सम्मान किया। सम्मान समारोह के बाद उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इसी दौरान व्यापारियों से कहा कि अपराधी से डरना नहीं चाहिए। अपराधी कुत्ता के समान होता है। आप भागेंगे तो दौड़ायेगा। आप रुक जाएंगे तो पास आकर सूंघेगा, दुम हिलाएगा। इसलिए अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है।
गाजीपुर
मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर व सपा नेता गणेशदत्त मिश्र की छह मंजिला बिल्डिंग को गिराने का काम पुलिस ने सुबह सात बजे से ही शुरू कर दिया। एडीएम राजेश सिंह, सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में बिल्डिंग को तीन पोकलेन के सहारे गिराना शुरू कर दिया। तीन करोड़ 31 लाख 75 हजार रुपये की संपत्ति जिला प्रशासन ने धराशायी कर दी।