कल तक निपटा लें अपना बैंकिग , अगले तीन दिन बंद होंगे बैंक

कल तक निपटा लें अपना बैंकिग , अगले तीन दिन बंद होंगे बैंक


 

कल तक निपटा लें अपना बैंकिग , अगले तीन दिन बंद होंगे बैंक
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 23  dec

साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इस माह में बैंकों में कई छुट्टियां हैं, जिनमें से 3 बंदी रविवार की हैं। इसी महीने में क्रिसमस का त्योहार भी है, जिसकी छुट्टी पूरे देश के बैंकों में रहती है।  साल 2020 के दिसंबर महीने में अलग-अलग वजहों से बैंकों की कुल 7  दिन की छुट्टी है, लेकिन देश स्तर पर बैंक 15 दिन बंद रहने वाले हैं। 7 बंदी स्थानीय जो स्थान विशेष पर रहेगा। आइए जानते हैं कि अगले तीन दिनों के तारीख नजर डालते है ताकि आप बैंक से जुड़े अपने काम को  पहले ही निपटा लें या प्लान बना सके ताकि परेशानी न उठानी पड़े।  

25 दिसंबर- क्रिसमस
26 दिसंबर- महीने का चौथा शनिवार
27 दिसंबर- रविवार 

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का अलग अंदाज

साइकिल से अचानक पहुंचे नगर आयुक्त, कर्मचारियों में अफरा-तफरी

सब्जी मंडियों में गूंजा ” भ्रूण ह्त्या न करने ”  की आवाज

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

काशी के गंगा की लहरों में अब इकोफ्रेंडली सीएनजी नाव चलाने की तैयारी

 

आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव

प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम 

बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!