लोकदल का उपवास

लोकदल का उपवास

 लोक दल का उपवास

वाराणसी लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सुनील सिंह के निर्देश पर देश भर मे चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन मे लोक दल के संस्थापक किसानो के मसीहा देश के पुर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह के 118 वाँ जन्म दिवस 23 दिसम्बर को लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व मे बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री घाट पर उपवास कार्यक्रम आयोजित हुआ।  उपवास कार्यक्रम मे लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय ने कहा कि केन्द्र की सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के खौफ के साये में रह रहे भारत के किसानों व मजदूरों पर कहर बनकर टूटी है। केंद्र सरकार ने 5 विधेयकों के माध्यम से न सिर्फ ग़रीबों व मजदूरों के हक छीने हैं, बल्कि देश व दुनिया की कंपनियों को अद्वितीय तोहफे भी दिए हैं। सरकार ने तीन दशकों से वैश्विक उद्योगपतियों की ओर से चल रही मांग को कोरोना की आड़ में एक झटके में पूरा कर दिया है। मोदी सरकार ने अल्पकालीन मॉनसून सत्र के दौरान 5 अहम विधेयक पारित कराए हैं। इसमें 3 किसानों, 1 मजदूरों व 1 कंपनियों से सीधे तौर पर जुड़े हैं। इन पांचों विधेयकों में एक साझा बात यह है कि ये उद्योग जगत को लाभ पहुंचाने वाले हैं। उन्होने कहा कि किसानों से जुड़े विधेयक पर इस समय चर्चा होनी जरूर शुरू हुई है, लेकिन श्रमिकों के अधिकार छीनने व कंपनियों को सहूलियतें देने वाले विधेयकों पर चर्चा कम है।

ये सभी विधेयक हैं- 1. कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020, 2. किसानों (सशक्तिकरण और संरक्षण) का मूल्य आश्वासन अनुबंध एवं कृषि सेवा विधेयक, 2020 3. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 4. पेशेवर सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कामकाज की स्थिति (ओएचएस) संहिता विधेयक, 2020 और 5. कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2020 शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि चौ चरण सिंह के सपनो को चकना चूर करने पर उतारु है भाजपा सरकार। अब तक के संसदीय इतिहास मे बिना बहस व वोटिंग कराये किसान बिरोधी तीन कानून को छल कपट से पास करा कर किसानो को गुलाम बना दिया उपवास कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता,अनूप पान्डेय,महेंद्र सिंह,सौरभ यादव,विजय सरोज,टीएन शुक्ला, मुरारी मिश्रा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!