खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार का अलगअंदाज

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार का अलगअंदाज

वकीलों का जबरदस्‍त प्रदर्शन – वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय के मकान के रस्ते पर किये गए इंक्रोचमेंट को लेकर हरिशंकर पांडेय और तीन अन्य अधिवक्ता मंगलवार से डीएम पोर्टिकों में न्याय की आस में धरना दे रहे हैं। अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने आरोप लगाया कि अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त कराने के लिए बीती रात 1 बजे के बाद एसडीएम राजातालाब, एसीएम फोर्थ और सीओ कैंट ने धरना स्थल पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचकर हमसे और अन्य साथियों से अभद्रता की

लोकदल का उपवास

कल तक निपटा लें अपना बैंकिग , अगले तीन दिन बंद होंगे बैंक

नगर निगम की कार्रवाई– आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा राजस्व अधीक्षक संतोष कुमार तथा अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ पियरी क्षेत्र में मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया और शिकायतकर्ता तथा भूस्वामि को ज़मीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम कार्यालय बुलाया गयाl निरीक्षण के दौरान प्रवर्तन दल द्वारा शिवपुर क्षेत्र में दो दुकानों की जांच किया गया और दोनों दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ज़ब्त करते हुए दोनों दुकानदारों को 30,000 रूपये जुर्माना किया गया। वहीं एक दुकानदार द्वारा अतिक्रमण करने के कारण दुकानदार को 500 रू जुर्माना करते हुए उक्त दुकानदार का सारा अतिक्रमित समान हटवाया भी गया।

शराब की दुकान का विरोध- सोनारपुरा दुर्गा चरन गर्ल्स इण्टर कालेज व बाबा फरीद मस्जिद व काली बाङी काली मन्दिर ,बंगाली टोला इण्टर कालेज के समीप देशी दारू की दुकान खुलने पर क्षेत्रीय नागरिको ने दुकान को बन्द करने हेतु विरोध किया।

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

 वाराणसी पहुंचे सीएम आदित्यनाथ , जानेंगे विकाश संग कानून के हालात 

कोरोना अपडेट-23 दिसंबर को कोरोना के 38 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, 32 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20773 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 20012 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 413 है कोरोना के कारण अब तक 348 मरीजो की मौत हो चुकी है।

सम्मानित हुए अन्नदाता – संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा विश्व किसान दिवस के उपलक्ष में मनीष केसरी जी की अध्यक्षता में किसान भाइयों का सम्मान किया गया। संस्था ने कादीपुर गांव वाराणसी में 50 किसान भाइयों को टॉर्च वितरण किया। क्योंकि टॉर्च उनके जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेती कार्य में उपयोग होने वाली वस्तु है। संस्था सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001801551 की भी जानकारी दी। संस्था किसान भाइयों के लिए बड़े स्तर पर किसान जागरूकता अभियान चलाता है। जिसमें गांव के विभिन्न नुक्कड़, चौराहों, पंचायत भवन आदि पर टोल फ्री नंबर की जानकारी के बोर्ड लगाया जाता है।

सरे राह विधायक के बुलेट को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, भागने में सफल

नज़रबंद किये गए नेता – किसानों के नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने  ताली-थाली बजाओ प्रदर्शन का आयोजन किया था।  इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्थानीय विधायक, सांसदों के घर पहुंचकर थाली बजाना था और किसानों के हक़ में मांग करना था। इस प्रदर्शन के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर अलर्ट वाराणसी पुलिस ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों  सहित सक्रीय कार्यकर्ताओं को उनके घरों में नज़रबंद कर दिया।

लेबर कार्ड कैम्प– माँ वैष्णो महिला सेवा संस्थान के बैनर तले एवं महिला उत्थान में अग्रणी आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आज मंडुआडीह थानांतर्गत भुल्लनपुर के नैतिक उपवन में सीएससी एजेंसी ने लेबर कार्ड कैम्प लगाया जिसमें श्रमिक वर्ग से जुड़े पुरुष और महिलाओं ने शुल्क देकर लेबर कार्ड बनवाया। कैम्प में भारी संख्या में भीड़ रही ताकि लेबर कार्ड बनवाकर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजानाओं का लाभ उठाया जा सके।

विजिलेंस की टीम ने की कार्रवाई-  विजिलेंस इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गौरा ग्राम प्रधान भूलन यादव और उनके भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों की माने तो इनके ऊपर बड़ी मात्रा में बिजली चोरी करने का आरोप है। वहीं सूत्रों की मानें तो इस बात की जानकारी होने के बाद बिजली विभाग के बड़े अधिकारी लगातार दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लगे रहे। हालांकि बावजूद इसके सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!