एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 23  dec

__________________________________
-गंगा जमुनी तहज़ीब की मिशाल पेश करता काशी का अनोखा चर्च
– भारतीय वास्तुकला  का नायाब नमूना है ,वाराणसी का सेंत मेरी कैथिड्रेल चर्च  

_________________________________

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी एक लघु भारत की भी तस्वीर भी पेश करती हैं जहाँ सर्व-धर्म समभाव की झलक देखने को मिलती है ,एक तरफ घण्टो और घड़ियालों कि आवाज तो दूसरी ओर मस्जिदों से गूंजती नमाज,और गिरजाघरों में कोरल की गीत , गंगा जमुनी तहज़ीब  की मिशाल पेश करती है. मगर यहाँ  मज़हबो को एकता का संदेश देता एक ऐसा चर्च भी है, जहाँ की दीवारें भी गीता का संदेश दिया करती है । यहाँ के लोग इसे अनोखा चर्च कहते है।

मजहब नहीं सिखाता …
गंगा किनारे बसा ये शहर बनारस ,लघु भारत की वो तस्वीर दिखता है जहाँ सभी  धर्म और सम्प्रदाय के  लोग बसते है ,काशी सभी धर्मो का केंद्र बिंदु है, इन्ही तस्वीरों में ये खूबसूरत तस्वीर है वाराणसी के कैंटोमेंट में बना  सेंत मेरी कैथिड्रेल चर्च जिसका इतिहास सालों पुराना है लेकिन ये चर्च पूर्णतया भरतीय संस्कृति की झलक को दर्शाता हैं ,सेंत मरीज महागिरजाघर के फादर विजय शांति राज  ने बताया की इस चर्च की भरतीय संस्कृति से जोड़ते हुए इसका निचला हिस्सा अष्टकमल के फूल के आकार का बनाया हैं,यानि भारतीय वास्तुकला में इसे अष्टकोणीय कहा जाता है ,कमल पूर्णता का प्रतिक है ,और शंख भगवान् के सन्देश देने का प्रतीक है।

हिन्दू प्रतीक की बहुलता
यहाँ ॐ (ओम) ,कलश ,आम के पत्ते ,लताये और ईशा मसीह का संदेश शामिल है ।यहीं नही इस चर्च में जहाँ बाइबिल के संदेश लिखे है तो वही गीता के श्लोक “सेवाधर्मः परमगहनो योगिनामप्यगम्य:” भी संस्कृत में बड़े- बड़े पीतल के धातु से बने अक्षरों से उकेरे गए है । इस चर्च को जाने माने  पंडित  आर्किटेक्ट कृष्ण मेनन और अपनी रचनात्मकता व भारतीयता के लिए जाने-जाने वाले आर्टिस्ट ज्योति शाही थे। ये चर्च सर्व धर्म के लोगो को एकता के  एक सूत्र में बंधे रहने का संदेश देता है जो इंसान को इंसान समझे ।

 बिशप की बातें
काशी जैसा  नगर जो  सभी धर्मो का केंद्र बिंदु है ,हमारे पूर्वजो ने  ऐसा सोचा कि एक ऐसा  मंदिर बने जो सबके दिल को भाये ,भारतीय वास्तु शास्त्र मंडला कांसेप्ट पर बना है  जहा गुरु बैठ कर  शिक्षा देते है ,वास्तु में पगोड़ा भी शामिल है ,चर्च के आस-पास के  वातावरण में  हरियाली  व् शांति  है  अहिंसा से प्रेरित है, चर्च की इसी ख़ासियत  को देखने सभी वर्ग के लोग यहाँ खिंचे चले आते है फिर चाहे वो मुस्लिम हो या हिन्दू ।ये एक पहला चर्च होगा जहाँ करोल के साथ साथ हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए जाते है, यहाँ आने वाले लोग भी यहीं मानते है कि ये चर्च ईसा मसीह के उन्ही संदेशों को दर्शाता है जिसमे उन्होंने कहा है कि ईश्वर एक है ।

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का अलग अंदाज

साइकिल से अचानक पहुंचे नगर आयुक्त, कर्मचारियों में अफरा-तफरी

सब्जी मंडियों में गूंजा ” भ्रूण ह्त्या न करने ”  की आवाज

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

काशी के गंगा की लहरों में अब इकोफ्रेंडली सीएनजी नाव चलाने की तैयारी

 

आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव

प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम 

बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!