खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का अलग अंदाज

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का अलग अंदाज

रेलवे रनिंग स्टाफ का एकदिवसीय प्रदर्शन– पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले रेलवे रनिंग स्टाफ ने रनिंग कर्मचारियों के साथ किये जा रहे व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे रनिंग स्टाफ ने सरकार से मांग की कि समस्याओं का समाधान किया जाए। एनएफआईआर के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश मिश्रा ने बताया कि कल डीआरएम ऑफिस में भी प्रदर्शन किया जाएगा।

पुलिस कर्मी हुए सम्मानित-एसएसपी , सीओ क्राइम, वाराणसी क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय, इंस्पेक्टर जैतपुरा शशि भूषण राय, पांडेयपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय, क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल राम बाबू और विनय सिंह को  सर्राफा कारोबारियों ने सम्मानित किया। स्वर्णकार समाज ने चांदी का एसएसपी को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इसके पहले एसएसपी के सम्मान समारोह में पहुँचने पर उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गयी।

ठंठ – भगवान को पहनाया गया गर्म कपड़ा

सब्जी मंडियों में गूंजा ” भ्रूण ह्त्या न करने ” की आवाज

प्रवर्तन दल का विरोध– नदेसर स्थित आरजी नंबर 441 पर सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम जब मलबा उठाने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा एक तरफा कार्रवाई कर रही है। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की फिर भी लोग नहीं माने और मलबा उठने नहीं दिया।

 

बौद्ध प्रतिभा सम्मान समारोह– सम्राट अशोक बौद्ध महासंघ के तत्वावधान में सारनाथ स्थित सम्राट अशोक बुद्ध विहार में बौद्ध प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया। भगवान बुद्ध के सम्मान स्वरूप बौदेध भिक्षुओं ने पंचशील दीप, धूप, पुष्प अर्पण किया गया। भिक्षु संघ ने बुद्ध, धम्म संघ देशना का पाठ कराया।

बढ़ाई छात्रवृत्ति आवेदन की समयावधि– समाज कल्याण विभाग ने पहले छात्रवृत्ति की तिथि 15 दिसंबर घोषित की थी पर कई छात्र छात्रवृत्ति का फार्म डॉक्यूमेंट्स ना होने की वजह से भरने में असमर्थ रहे थे।  इसे ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण विभाग ने छात्र हित में छात्रवृत्ति आवेदन की लास्ट डेट 15 दिसंबर से बढाकर 10 जनवरी कर दी ।

कार्यशाला संपन्न-  मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत सभी विद्यालयो को प्रेरक बनाकर चोलापुर ब्लाक को शिक्षा के क्षेत्र मे प्रेरक बनाने के लिए प्रधानाध्यापको व संकुल शिक्षको की बैठक बीआरसी चोलापुर पर संपन्न हुई। बैठक में सहायक निदेशक (बेसिक) वाराणसी मंडल श्री प्रवीण उपाध्याय ने प्रधानाअध्यापकों को संबोधित किया।

बच्चों को मिलेगा उनका हक़ –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लॉक में बाल व बँधुआ श्रमिक होटल, ढाबों, ईट भट्टों, फैक्ट्रियों, दुकानों एवं निर्माण कार्यों आदि जगहों पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त एवं मदद करने और बाल एवं बधुआ श्रम एवं बाल व्यापार मुक्त समाज बनाने की ओर ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली के सहयोग से एक्शन एड लखनऊ द्वारा संचालित स्टार 3 परियोजना के जिला समन्वयक सामाजिक कार्यो में हमेशा सक्रिय रहने वाले राजातालाब निवासी आरटीई सोशल एक्टिविस्ट राजकुमार गुप्ता ने राजातालाब तहसील क्षेत्र के आराजी लाइन और सेवापुरी विकास खंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में मुहिम चलाने का निर्णय लिया है उन्होंने ऐसे प्रभावित कई गांवों का दौरा भी किया।

कोरोना अपडेट– 22 दिसंबर को कोरोना के 47 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,30 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20735 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 19980 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 409 है कोरोना के कारण अब तक 346 मरीजो की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!