खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का फटाफटअंदाज

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का फटाफटअंदाज

विकास कार्यों की समीक्षा –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने गतिमान परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।

वृद्ध महिला का हंगामा –लंका थानाक्षेत्र नि‍वासी वृद्ध महि‍ला सुभद्रा शुक्‍ला और उनकी बेटी का आरोप है कि‍ कुछ भू माफिया उनकी जमीन पर कब्‍जा कर रहे हैं। इस संबंध में वो लोग मुख्‍यमंत्री से मि‍लकर अपनी बात रखना चाहती हैं। वहीं पुलिस ने जब सुरक्षा का हवाला देते हुए वृद्ध महि‍ला और उनकी बेटी को रोक दि‍या तो वे तेज तेज आवाज में मुख्यमंत्री को पुकारने लगीं। इसके बाद बीच सड़क काफी देर तक हंगामे की स्‍थि‍ति‍ रही।

रैन बसेरों में पहुंचे CM योगी–  योगी आदित्यनाथ ने मैदागिन स्थित टाउनहॉल में बनाये गये रैन बसेरे में रह रहे मजदूरों के बीच पहुंच गये। यहां उन्‍होंने कंबल वितरण किया। सीएम योगी ने रैन बसेरे में रहे मजदूरों से वहां किए गए व्यवस्था के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड एवं पड़ रहे शीतलहर को ध्‍यान में रखते हुए खुले आसमान के नीचे कोई न सो सके। ऐसे लोगों को तत्काल रैन बसेरा में शिफ्ट कराया जाए।

वेंडर्स का हंगामा– कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म्स पर ठेला खोमचा और चाय बेचने वाले वेंडर्स ने सोमवार को स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। वेंडरों का आरोप है कि लॉकडाउन में कम आमदनी का ठीकरा फोड़ हमारा अनुबंध ख़त्म किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने रेल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की ठेकेदार प्लेटफार्म पर खोमचा ठेला लगाने वाले से जितना पैसा प्रतिदिन लेता है क्या वह उसके अनुबंध में लिखा है।

इसे भी पढ़िए

साइकिल से अचानक पहुंचे नगर आयुक्त, कर्मचारियों में अफरा-तफरी
ठंठ – भगवान को पहनाया गया गर्म कपड़ा

धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता–  ट्रामा सेंटर से लेकर सीर गोवर्धनपुर रविदास मंदिर तक कई दिनों से सड़क पर ही सीवर का पानी जमा रहने से आक्रोशित स्थानीय लोग सपा कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को धरने बैठ गए और सीवर की मरम्मत और सफाई की मांग की।

क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आयोजित– राजातालाब में मनरेगा मज़दूर यूनियन व आशा ट्रस्ट की ओर से आराजीलाईन ब्लाक के बगल में मनरेगा मजदूर यूनियन के सभागार में सोमवार को मज़दूरों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान मजदूर जो बेरोजगार हो गए हैं उन्हें रोज़गार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण से मनरेगा आदि स्वरोज़गारपरक योजनाओं में ही रोजगार के उत्तम अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि ये मजदूर साथी संगठन से जुड़े हुए है तथा अपने गांव के सक्रिय सदस्य है। बतौर प्रशिक्षक अरविंद मूर्ति ने मज़दूरों किसानों को एकजुट होने का आह्वाहन किया उन्होंने कहा कि मनरेगा में लोगों को काम मिलना मुश्किल हो रहा है जबकि लोग लगातार काम की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि जहां भी लोग संगठित होकर काम की मांग कर रहे है उनको काम मिलने में आसानी हो रही है अतः लोगों को मनरेगा अंतर्गत काम चाहिए तो संगठित होने पड़ेगा।साथ ही कृषि बिल की ख़ामियों की जानकारी दी। मजदूरों को बाल व बंधुआ मज़दूरी मानव तस्करी के रोकथाम के उपाय समझाया गया।

क्रिसमस मेला स्थगित– संत मैरिज कैथेड्रल वाराणसी कैंटोनमेंट के प्रांगण में हर वर्ष 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जाता रहा है क्रिसमस मेले का उद्देश्य अन्य धर्मों के साथ क्रिसमस की खुशियां बांटना और प्रभु यीशु के संदेश प्रेम शांति एकता व भाईचारे को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता रहा है नृत्य ,नाटिका, बाइबल प्रदर्शनी, कठपुतली नृत्य ,क्रिसमस कैरोल गीत, प्रार्थना आदि क्रिसमस मेले का विशेष आकर्षण हुआ करता था परंतु इस वर्ष कोविड-19 के कारण स्थगित रहने वाले क्रिसमस मेले का विशेष आकर्षण 25 दिसंबर को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सत्य धारा यूट्यूब में आनंद लिया जा सकता है इन सभी कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गई है।

 वाराणसी पहुंचे सीएम आदित्यनाथ , जानेंगे विकाश संग कानून के हालात 

सरे राह विधायक के बुलेट को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, भागने में सफल

जयंती पर मालवीय भवन में आयोजन-भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर 2020 से 6 जनवरी 2021 तक मालवीय जयन्ती समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर देवाधिपूजन, श्रीमद भागवत पारायण, हवन, पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन नही किया जायेगा। इस दौरान कोविड-19 मानकों व दिशानिर्देशांे का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। 2 जनवरी को मालवीय भवन में लोकगीत व समूह गान का आयोजन होगा। 4 और 5 जनवरी 2021 को मालवीय भवन में भजन एवं भक्ति गीतों का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!