
अपराध की दो घटनाएं जो आज के बढ़ते मानसिकता का है घोतक ……
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 29 dec
__________________________________
-पत्नी की हत्या कर घर में दफनाया , शव गलाने के लिए नमक डाला
– पने ही बच्चे को जला कर मार डाली मां
_________________________________
लोहता के भिटारी गांव में एक अनुसूचित जाति बस्ती में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया। घटना के पीछे की वजह घर में कलह और तंत्र-मंत्र से जुड़ा माना जा रहा है । सोमवार के इस घराना के बाद आरोपी पति फ़रार है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राजेंद्र प्रसाद पिछले दस वर्ष से अपने ही घर में खिलौने बनाने और तन्त्र मन्त्र का काम से जुड़ा था । सोमवार शाम आरोपी राजेंद्र का छोटा बेटा काम से वापस आने के बाद मां आशा के न दिखने पर पिता राजेंद्र प्रसाद से सभी जबाब न मिलने और एक कमरे में मिट्टी और बोर से जगह को देख शक के आधार पर पड़ोसियों की मदद से खुदाई में आशा की लाश सामने आया । पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से शरीर में कई बार है साथ ही गला भी दबाया गया है । पुलिस को अभी प्रयुक्त हथियार प्राप्त नहीं हुआ है ।
दूसरी घटना – अपने ही बच्चे को जला कर मार डाली मां
माँ की कठोरता से जुड़ी दूसरी घटना mp की है जहां एक मां ने बच्चे के रोने से नाराज होकर जिंदा ही आग में जला दी । मध्य प्रदेश के चितरंगी थानाक्षेत्र के सुकहर में बच्चे के दादा की तहरीर के बाद के घटना सामने आई । आरोपी मां को हत्या का मुकदमा में गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर में आरोप है कि उसके पांच माह के पौत्र संदीप को मां गुड्डी ने तब आग के हवाले कर मार डाला । रोते बच्चे को चुप करा रही थी काफी प्रयास के बाद भी जब संदीप चुप नही हुआ तो पिटाई कर शुरू कर दी और जलती तीली उस पर फेंक दी। जिससे कपड़े में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसके बाद दम तोड़ दिया। तीन बच्चों की इस मां के पति का कुछ दिन पहले ही देहांत हुआ हैं ।
इन्हें भी पढ़िए –
सफलता के लिए शिखा और सूत्र को धारण करे ब्राम्हण
अपने वाहन से हटा लें जाति सूचक शब्द , हो सकता परेशानी
खबरें विशेष में पढ़िए –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
सब्जियों के दाम के आवाज में बेटी बचाने के आवाज की भी गूंज
एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
इन वीडिओ को भी देखिये –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर